John Abraham की नई फिल्म Vedaa आने वाली है. इन दिनों वो इसके प्रमोशन जुटे हुए हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होने Shahrukh Khan और YRF के Aditya Chopra के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने बताया कि अपनी फिल्मों को लेकर आदित्य काफी सख्ती बरतते हैं. वो अपनी फिल्में किसी को नहीं दिखाते हैं. जॉन ने यशराज फिल्म्स की Pathaan में विलन का रोल किया था.
आदित्य चोपड़ा सिर्फ शाहरुख खान को दिखाते हैं अपनी फिल्में- जॉन अब्राहम
John Abraham ने YRF के Aditya Chopra की फिल्म Pathaan में काम किया. बोले, उन्हें फिल्म कैसी बनी है, ये बात Shahrukh Khan से पूछनी पड़ती थी.

जॉन ने Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि जब ‘पठान’ हिट हुई, तो उनकी शाहरुख खान के से क्या बात हुई. इसके जवाब में जॉन ने कहा,
"हम लोग साथ में थे. हमने फिल्म देखी और अहसास हुआ कि इस फिल्म में कुछ बहुत अच्छा है. हम दोनों ने एक-दूसरे को देखा और कहा ये तो बहुत सही है. आदित्य चोपड़ा बहुत स्ट्रिक्ट हैं. किसी को फिल्म नहीं दिखाते. सिर्फ शाहरुख खान को दिखाते हैं. मुझे फिल्म की जो भी जानकारी मिलती, वो शाहरुख खान से मिलती थी. फिल्म रिलीज़ के पहले मैं उनसे पूछता कि कैसी है फिल्म. शाहरुख सारी जानकारी मुझे देते थे. वो बहुत प्यारे इंसान हैं. ‘पठान’ इसलिए चली क्योंकि हमारी एनर्जी एक बराबर थी. शाहरुख मेरे जज थे, जब मेरा करियर शुरू हुआ और 'पठान' के साथ मैं उनके साथ काम कर रहा था. उनके लिए इज्ज़त और प्यार दोनों है. वो बहुत स्मार्ट और इंटेलिजेंट हैं. लेकिन वो बहुत क्यूट और केयरिंग इंसान हैं. उनकी ये बहुत स्पेशल चीज़ है."
‘पठान’ में जॉन ने शाहरुख के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में उन्होंने जिम नाम का किरदार निभाया था. जो भारतीय सीक्रेट सर्विस एजेंसी RAW से बदला लेना चाहता है. फिल्म में शाहरुख और जॉन के साथ दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में थीं. सलमान खान ने टाइगर के किरदार में कैमियो किया था. ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायेरक्ट किया था. 240 करोड़ के बजट में बनी पठान ने भारत में करीब 543 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.
ख़ैर, अगर ‘वेदा’ की बात करें, तो इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी, अभिषेक बनर्जी और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले निखिल और जॉन ‘बाटला हाउस’ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो: जॉन अब्राहम की वेदा को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं, भड़के निखिल अडवाणी ने क्या लिखा?