The Lallantop

'पठान' का दूसरा गाना रिलीज़: 'झूमे जो पठान' में शाहरुख खान आउट ऑफ प्लेस लग रहे हैं

शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्मों के गाने भी चार्टबस्टर रहे हैं, मगर ये गाना ऐसा कुछ करता नज़र नहीं आ रहा.

post-main-image
'झूमे रे पठान' गाने के एक सीन में शाहरुख खान.

Besharam Rang के बाद Pathaan फिल्म का नया गाना आया है. नाम है Jhoome Jo Pathaan. फिल्म का टाइटल ट्रैक है. मगर कुछ मिसिंग लग रहा है. मतलब ऐसा नहीं है कि आप हुक हो जाएंगे. 'बेशरम रंग' जब आया था, तब हमने ये उम्मीद जताई थी कि ये गाना समय के साथ ग्रो कर सकता है. वो काफी हद तक हो रहा है. मगर 'झूमे जो पठान' से इस तरह की कोई उम्मीद नहीं लग रही. 'बेशरम रंग' नायिका के पर्सपेक्टिव से बना गाना था. जहां वो एंजॉय करते हुए बता रही थी कि दुनिया वगैरह की फिक्र छोड़िए. जो करना चाहते हैं, वो करिए. 'झूमे जो पठान' नायक गा रहा है.    

'झूमे जो पठान' गाने में सबसे खलने वाली चीज़ खुद शाहरुख खान हैं. क्योंकि वो आउट ऑफ प्लेस लग रहे हैं. wannabe वाइब आ रही है. जो नहीं हैं, वो बनने की कोशिश. खासकर जिस तरह से शाहरुख खान को सजाया गया है. इसलिए ये गाना हमारे लिए तो वर्क नहीं किया. जहां तक वीडियो का सवाल है, तो कोरियोग्राफी हल्की लग रही है. हुक स्टेप ऐसा नहीं है, जिसे याद रखा जाए. या दोहराया जाए. इस गाने में एक पॉइंट है, जहां शाहरुख खान काले रंग की कमीज के बटन खोलकर बाहें फैलाए, अपने ऐब्स दिखा रहे हैं. ऐसा डिट्टो सीन 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म के गाने 'मनवा लागे' में है.  

shahrukh khan, manwa laage, happy new year,
‘हैप्पी न्यू ईयर’ के गाने ‘मनवा लागे’ के एक सीन में शाहरुख खान.

ऐसा नहीं है कि ये गाना किसी खास मक़सद से बनाया गया है. आइडिया ये रहा होगा कि ये गाना लोगों को सुनने और देखने में सुंदर लगे. फिल्म के लिए बज़ में इजाफा करे. शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्मों के गाने भी चार्टबस्टर रहे हैं. इस तरह की इमेज रही है उनकी. उसे मजबूत करे. मगर ये गाना इनमें से कुछ करता नज़र नहीं आ रहा. हमारी बात सुनकर ऐसा लग सकता है कि हम थोड़े हार्श हो रहे हैं. मगर ऐसी हमारी कोई मंशा नहीं है. हमें जो लग रहा है, बस वो ईमानदारी से बता रहे हैं. क्योंकि जब तक फिल्म के अलग-अलग डिपार्टमेंट से जुड़े लोग कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज़्म को सकारात्मक रूप से नहीं लेंगे, सुधार की गुंजाइश जाती  रहेगी.

'झूमे रे पठान' को लिखा है कुमार ने. इससे पहले वो 'बेबी डॉल', 'चिट्टियां कलाइयां', 'सूरज डूबा है', 'मैं लवली हो गइयां' और 'मैं हूं हीरो तेरा' जैसे पॉपुलर गाने लिख चुके हैं. इससे ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि विशाल और शेखर की म्यूज़िक कंपोज़िशन जोड़ी 'पठान' में किस तरह के गाने चाहती थी. उस किस्म के गाने, जो कैची हों. फटाक से रील्स और शॉर्ट्स पर वायरल हो जाएं. और बहुत हद तक संभव है कि ऐसा हो भी जाए. मगर किसी गाने के रील्स और शॉर्ट्स पर वायरल होने से उसकी क्वॉलिटी थोड़ी अच्छी हो जाएगी? बहरहाल, 'झूमे रे पठान' को अरिजीत सिंह और सुक्रिति कक्कड़ ने मिलकर गाया है. साथ में विशाल-शेखर की भी आवाज़ सुनाई आती है.  

'झूमे रे पठान' सुनकर ये फील आ रहा है कि 'टाइगर' सीरीज़ की ही तरह इसकी भी नायिका भारतीय नहीं है. यानी वो फिल्म में किसी और देश की एजेंट या स्पाई है, जिसकी पठान से मुलाकात किसी मिशन के दौरान होती है. शायद इसीलिए ये गाने इंटरनेशनल लोकेशंस पर घटते दिखाए जा रहे हैं. हालांकि इसकी कंफर्मेशन तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही मिलेगी. खैर, इस गाने से मेरा इशू ये है कि जिस मूड का ये गाना है वो फिल्म में फिट कहां होगा. शायद एंड क्रेडिट रोल्स में.

'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: पठान के पहले गाने बेशरम रंग पर Jain के गाने Makeba से चोरी करके बनाए जाने के इल्ज़ाम लग रहे