The Lallantop

'जवान' सक्सेस इवेंट: डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने बताया, "शाहरुख सर ने कहा था तुझे लिखना सिखा देंगे"

'जवान' के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने बताया कि फिल्म का सबसे पहला डायलॉग कौन सा क्रैक हुआ था. वो कौन सा सीन था जिसे शूट करने के लिए पूरी टीम उत्साहित थी.

Advertisement
post-main-image
सुमित ने डायलॉग्स के पीछे की कहानी बताई.

15 सितंबर की शाम Jawan का इवेंट शुरू हुआ. शाहरुख ने कहा कि वो इस शाम फिल्म के टेक्निशियंस को सेलिब्रेट करेंगे. फिल्म के एडिटर रूबेन, डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा को बुलाया गया. सुमित से फिल्म के डायलॉग्स पर बात हुई. उन्होंने कहा,     

Advertisement

मेरा मानना है कि सबसे पहला जो अच्छा डायलॉग हमने क्रैक किया, वो था ‘जब मैं विलन बनता हूं ना, तो कोई हीरो मेरे सामने टिक नहीं पाता’. मुझे लगता है कि शाहरुख सर को इस फिल्म में अलग रोशनी में पेश किया गया. मुझे लगा कि यहां कुछ नया कर सकते हैं. जैसे आपने सुना है ‘नाम तो सुना होगा’. मेरे लिए चैलेंज था कि सेम, पंची चीज़ों को नए तरीके से कैसे लिखा जाए. मैंने शायद लिखना भी सीख लिया है, जैसा शाहरूख सर कहते हैं कि तुझे लिखना भी सिखा देंगे. ये बहुत सीखने वाला अनुभव था.       

सुमित से पूछा गया कि एक डायलॉग कौन सा था जिसे लेकर सभी उत्साहित थे. सुमित ने ‘मैं पुण्य हूं, मैं पाप हूं’ वाले मोनोलॉग का नाम लिया. उन्होंने कहा कि सभी एक्टर्स इसे शूट करने को भी उत्साहित थे. सुमित ने हाल ही में ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले’ वाले डायलॉग की कहानी भी बताई थी. उनका कहना था, 

Advertisement

इस कहानी से आपको फिल्म बनाने के जादू में यकीन हो जाएगा. वो लाइन ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थी. जिस पल शाहरुख का किरदार वो डायलॉग कहता है, वो हमेशा से कहानी में था. हम सब जानते थे कि बिना डायलॉग के भी ये दमदार पल है. लेकिन शूटिंग करते वक्त लगा कि यहां कोई लाइन होनी चाहिए, इस बंदे को कुछ कहना चाहिए.

मैं सेट पर ही मौजूद था. मुझे बुलाया गया. उस स्थिति को देखते हुए मेरे मुंह से बाहर आने वाले पहले शब्द थे - बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर. ऐसा लगा कि ये उस पल में कही जाने वाली सबसे ऑब्वियस बात है. वो बस फिट हो जाता है. डायरेक्टर एटली और शाहरुख दोनों को लगा कि ये सही है. शॉट ले लिया गया.

जिस तरह शाहरुख ने वो डायलॉग उसने हमारे रौंगटे खड़े कर दिए. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वो लाइन इतनी बड़ी हिट होगी और लोगों के साथ ऐसे कनेक्ट करेगी. एक राइटर के नाते आप बस एक लाइन लिख सकते हो लेकिन अपना मुकद्दर वो खुद लिखती है. 

सुमित इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ और ‘स्त्री’ जैसे सफल प्रोजेक्ट्स के लिए भी डायलॉग लिख चुके हैं.  
 

वीडियो: जवान के डायरेक्टर एटली ने अपनी कमर्शियल फिल्म पर कहा कि उनकी आलोचना होनी ही थी

Advertisement

Advertisement