Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि 'जवान' SRK की पिछली फिल्म 'पठान' से भी ज़्यादा पैसा पीटेगी. जैसा ट्रेलर आया है यदि इसी लीक पर फिल्म होती है, कंटेंट अच्छा होता है, तो फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ भी बढ़िया होगा. यानी फिल्म दबाके पइसा कमाएगी. हालांकि ये सब अभी कपोल-कल्पनाएं हैं. फिल्म आने के बाद ही सब पता चलेगा. ऐसी ही एक संभावना हमें और पता चली है. ऐसा कहा जा रहा है कि 'जवान' पहले दिन ही 150 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है. चलिए विस्तार से बताते हैं.
'जवान' के पहले दिन की कमाई 'पठान' के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी!
'पठान' ने पहले दिन 106 करोड़ का कलेक्शन किया था. जवान इससे कई गुना ज़्यादा कमा सकती है.

दरअसल इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट है, Sacnilk. ये फिल्म इंडस्ट्री की कमाई से जुड़ी खबरें देती है. उस कमाई का विश्लेषण भी करती है. इसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक आंकड़ा साझा किया है. इसके अनुसार 'जवान' को 150 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. Sacnilk ने कमाई को बाकयदा रीजनवाइज टुकड़ों में तोड़ा भी है. इसे अर्ली प्रेडिक्शन कहा जा रहा है. इसके अनुसार नॉर्थ बेल्ट में 'जवान' का ओपनिंग कलेक्शन 60 करोड़ के आसपास रहेगा. नॉर्थ बेल्ट से मलतब हिंदी पट्टी हो सकता है. अगर इसकी तुलना 'पठान' से की जाए, तो पहले दिन 'पठान' के हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ कमाए थे. यानी 'जवान' 5 करोड़ ज़्यादा बिजनेस कर सकती है. हालांकि इसका दावा नहीं किया जा सकता है क्योंकि नॉर्थ बेल्ट में सिर्फ हिंदी वर्जन की ही कमाई नहीं होगी. दूसरी भाषाओं को भी दर्शक मिलेंगे.
'जवान' का डोमेस्टिक कलेक्शन (भविष्यवाणी)
नॉर्थ बेल्ट : 60 करोड़
तमिलनाडु : 15 करोड़
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना : 11 करोड़
कर्नाटक : 10 करोड़
केरला : 4 करोड़
टोटल कलेक्शन (ग्रॉस) : 100 करोड़
टोटल कलेक्शन (नेट) : 85 करोड़
नॉर्थ बेल्ट : 60 करोड़
तमिलनाडु : 15 करोड़
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना : 11 करोड़
कर्नाटक : 10 करोड़
केरला : 4 करोड़
टोटल कलेक्शन (ग्रॉस) : 100 करोड़
टोटल कलेक्शन (नेट) : 85 करोड़
खैर, आगे बढ़ते हैं. तमिलनाडु से पहले दिन 'जवान' 15 करोड़ कमा सकती है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 11 करोड़ कमाने की भविष्यवाणी की गई है. कर्नाटक से 10 करोड़ और केरला से 4 करोड़ की ओपनिंग फिल्म को मिल सकती है. यानी साउथ के राज्यों से फिल्म लगभग 40 करोड़ कमा सकती है, जो कि काफी बड़ा नम्बर है. 'पठान' का पहले दिन का डोमेस्टिक कलेक्शन 57 करोड़ था. यानी हिंदी के आलावा फिल्म ने अन्य भाषाओं से सिर्फ 2 करोड़ ही कमाए थे. हालांकि ये 'पठान' का नेट कलेक्शन है. Sacnilk ने ‘जवान’ के जो आंकड़े दिए हैं, वो फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है. इसके अनुसार फिल्म पहले दिन भारत में ही कुल 100 करोड़ कमा लेगी. फिल्म का नेट कलेक्शन रहेगा 85 करोड़. नेट कमाई यानी ये सिर्फ मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की कमाई है. इसमें टैक्स वगैरह नहीं जुड़े हैं. यदि ग्रॉस में टैक्स काट देंगे, तो बचेगा फिल्म का नेट कलेक्शन.
हम कई बार कहते रहे हैं कि 'जवान' साउथ में बढ़िया पैसा छापेगी. अर्ली प्रेडिक्शन से ये साबित भी हो गया है. इसके कुछ कारण भी हम बता चुके हैं, फिर से बता देते हैं. इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. तमिल फिल्मों के सफलतम मेकर्स में उनकी गिनती होती है. आज तक उनकी डायरेक्ट की गई कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. चूंकि 'जवान' में कई साउथ के ऐक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इसलिए फिल्म की वहां भी ठीकठाक चर्चा है. यानी साउथ में 'जवान' शाहरुख की पिछली फिल्म 'पठान' के मुकाबले बढ़िया पैसा पीटेगी. और ये पिक्चर की कुल कमाई पर असर डालेगा.
ओवरसीज कलेक्शन (ग्रॉस): 50 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन (ग्रॉस) : 150 करोड़
Sacnilk के मुताबिक पहले दिन दुनियाभर से फिल्म 150 करोड़ के आसपास कमाएगी. इसका ओवरसीज कलेक्शन 50 करोड़ हो सकता है. यानी वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़. बहरहाल, 'जवान' में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त गेस्ट रोल्स करेंगे.
वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' के एक चेज सीक्वेंस के लिए 70 कारें सड़क पर दौड़ा दी गई