The Lallantop

एक्स गर्लफ्रेंड को मैसेज किया, युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, आरोपी एक्टर दर्शन केस से था प्रेरित

एक आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो में एक हमलावर को कन्नड़ अभिनेता दर्शन से जुड़े Renukaswamy Murder Case का जिक्र करते सुना गया. उसने कहा, ‘इस मामले का अंत भी रेणुकास्वामी हत्याकांड की ही तरह होगा.’

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सगाय राज

बेंगलुरु में एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Bengaluru Youth Harassed) का मामला सामने आया है. 8 से 10 लोगों ने कुशाल नाम के लड़के को पहले अगवा किया और फिर उस पर हमला किया. उसके कपड़े उतरवाए और उसके निजी अंगों को भी चोट पहुंचाया. हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिपोर्ट है कि ये मामला रिलेशनशिप के विवाद से जुड़ा है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया है कि कुशाल अपने कॉलेज के समय से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. दो साल का उनका रिश्ता कुछ महीने पहले खत्म हो गया था. इसके बाद लड़की किसी और लड़के के साथ रिलेशनशीप में थी. आरोप है कि कुशाल इस बात को स्वीकार नहीं कर पाया और उसने लड़की को अश्लील मैसेज भेजे. इसके बाद लड़की के नए बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने कुशाल को सबक सिखाने की योजना बनाई.

चारों आरोपी गिरफ्तार

इन लोगों ने कुशाल से कहा कि वो उनके साथ चले और इस मामले को सुलझाए. मना करने पर आरोपियों ने उसे एक कार में अगवा कर लिया. उसे एक झील के पास एक सुनसान इलाके में ले गए और उससे मारने लगे. हमलावरों ने उसके कपड़े भी उतरवाए और उसके निजी अंगों पर भी हमला किया. 

Advertisement

सोलादेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने चार आरोपियों हेमंत, यशवंत, शिवशंकर और शशांक गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस साजिश और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है.

एक्टर दर्शन का नाम लिया

एक आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में एक हमलावर को कन्नड़ अभिनेता दर्शन से जुड़े रेणुकास्वामी हत्याकांड का जिक्र करते सुना गया. उसने कहा, ‘इस मामले का अंत भी रेणुकास्वामी हत्याकांड की ही तरह होगा.’

ये भी पढ़ें: रेणुकास्वामी मर्डर केस: एक्टर दर्शन को 6 सप्ताह की जमानत मिली, फैन की हत्या का आरोप लगा है

Advertisement
रेणुकास्वामी हत्याकांड क्या है?

9 जून 2024 को बेंगलुरु के सुमनहल्ली इलाके में एक नाले के पास से रेणुकास्वामी का शव मिला था. एक्टर दर्शन पर सहित कई लोगों पर उसकी हत्या के आरोप लगे. बताया गया कि रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे. इसके बाद उसे अगवा किया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इस मामले में 11 जून 2024 को दर्शन की गिरफ्तारी हुई थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पुणे में डिलीवरी बॉय बनकर महिला से रेप, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement