The Lallantop

Jawan on Google- शाहरुख की 'जवान' के जश्न में गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया

गूगल के इस नए फीचर पर शाहरुख खान की भी नज़र पड़ चुकी है.

Advertisement
post-main-image
'जवान' को सेलीब्रेट करने के लिए गूगल के नए फीचर का स्क्रीनशॉट. दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan की Jawan का हर ओर जलवा है. पब्लिक को पिक्चर पसंद आ रही है. दुनियाभर से झामफाड़ पैसे कमा रही है. लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान के स्टारडम को दोबारा से स्थापित कर रही है. सोशल मीडिया 'जवान' से पटा पड़ा है. इसी बहती गंगा में गूगल ने भी हाथ धोने का फैसला किया है. उन्होंने 'जवान' के लिए एक खास सरप्राइज़ प्लान किया है. ये सरप्राइज़ आपको तक मिलेगा, जब आप गूगल पर Jawan सर्च करेंगे. ये फीचर शाहरुख खान तक भी पहुंच चुका है. और इस पर उनका रिएक्शन भी आया है.

Advertisement

अब आपको बताते हैं कि ये सरप्राइज़ है क्या. जैसे ही आप गूगल पर Jawan सर्च करेंगे, तो सर्च रिज़ल्ट वाले पेज के निचले हिस्से में एक वॉकी-टॉकी बनकर आएगी. उस वॉकी-टॉकी पर क्लिक करने के बाद पूरी स्क्रीन पर पट्टी बंध जा रही है. ठीक वैसे ही, जैसे 'जवान' में शाहरुख के चेहरे पर बंधी हुई है. साथ में उस वॉकी-टॉकी से शाहरुख की आवाज़ में एक डायलॉग सुनाई देता है- 'रेडी'. यहां हम आपको इस घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट दिखाते हैं-

jawan on google,
गूगल पर ‘जवान’ सर्च करने के बाद स्क्रीन के निचले हिस्से में बना वॉकी-टॉकी.
jawan on google,
वॉकी टॉकी वाले आइकन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर पट्टी बंध गई. और साथ में शाहरुख का डायलॉग सुनाई देता है- 'रेडी'

गूगल ने अपना ये 'जवान' केंद्रित नया फीचर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसे कोट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा-

Advertisement

"जवान को अब गूगल पर भी ढूंढ लो और थिएटर्स में भी! इन पट्टियों को देखकर बहुत मज़ा आ रहा है. क्योंकि अब मुझे उन्हें अपने चेहरे पर नहीं बांधना. #JawanOnGoogle"  

जहां तक रही 'जवान' की बात, तो इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल किया है. वो पिता विक्रम राठौड़ और बेटे आज़ाद के किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा, प्रियमणि और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है.

पहले दिन 'जवान' ने दुनियाभर से 129 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसमें से 75 करोड़ रुपए इंडिया से आए हैं. 65 करोड़ रुपए फिल्म की हिंदी वर्ज़न ने कमाए. तमिल और तेलुगु वर्ज़न से 5-5 करोड़ रुपए आए हैं. अडवांस बुकिंग और फिल्म के क्रेज़ को देखते हुए बताया जा रहा है कि फिल्म दूसरे दिन भी 50 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर सकती है. शनिवार और रविवार को ये आंकड़ा और ऊपर जाने वाला है. 'जवान' अपने पहले वीकेंड 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement

वीडियो: जवान में शाहरुख खान के 3 सॉलिड एक्शन सीन्स की कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement