The Lallantop

ट्रंप ने भारतीयों को डिपोर्ट किया, लोगों ने इस पंजाबी गाने को कसूरवार बता दिया!

सोशल मीडिया पर लोग मजे लेते हुए Gur Sidhu और Cheema Y के इस पंजाबी गाने के सिर भारतीयों को US से Deport किए जाने का ठीकरा (मज़ाक में) फोड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि Donald Trump इस गाने का मतलब समझ गए और डिपोर्टेशन का एलान कर दिया.

post-main-image
वैसे ये गाना छह महीने पहले आया था मगर वायरल अब हो रहा है.

“अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 2024 में रिलीज हुए एक पंजाबी गाने का मतलब समझ गए. और भड़ास निकालते हुए हिन्दुस्तानियों को डिपोर्ट करने का हुक्म सुना दिया.” ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी गाने के बारे में लोग कुछ इसी अंदाज़ में मजे ले रहे हैं. आलम ये है कि इस चक्कलस ने ही गाने को वायरल करा दिया. सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने पर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.

पंजाब के जाने-माने सिंगर हैं Gur Sidhu और Cheema Y. गुर और चीमा ने छह महीने पहले Jattan De Putt Nu Rok Sake Na Trump गाना रिलीज़ किया था. जिन्हें पंजाबी समझ आती है वो इस गाने का मतलब समझ गए होंगे. जिन्हें नहीं आती उन्हें बता दें कि कवि यहां कहना चाहता है कि 'जाटों को ट्रंप भी नहीं सकते'. अब डिपोर्टेशन वाले कांड के बाद लोग इसी लाइन का मज़ाक उड़ा रहे हैं. कह रहे हैं कि ट्रंप ने इस गाने को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया.

इस गाने में असंवैधानिक तरीके से यूएस जाने के रास्ते यानी डंकी रूट को भी हाइलाइट किया गया है. गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 5 मिलियन यानी करीब 50 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग इस गाने के लिरिस्क पर मज़े ले रहे हैं.

पहले आप वो गाना देखिए - 

समीर खान नाम के एक शख्स ने कॉमेंट किया. लिखा,

''भाई जी ट्रंप ने गाने को सुन लिया, स्यापा हो गया.''

reaction
रिएक्शन्स

एक ने लिखा,

''भाई तेरे गाने को ट्रंप ने गंभीरता से लिया था, नतीजा अब दिख रहा है...''

reactions
रिएक्शन्स 

सिर्फ ये गाना ही नहीं बल्कि इस डिपोर्ट को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी गाड़ी पर डिपोर्ट बाय यूएसए का स्टीकर लगाता दिख रहा है. वैसे गुर, जो खुद बठिंडा से आते हैं, उन्होंने नवंबर में एक और गाना रिलीज़ किया था. जिसका नाम था Snake. इस गाने में अप्रवासियों के रहन-सहन और रिफ्यूजी कैंप की बातें की गई थीं. इसके अलावा पंजाबी सिंगर Rawraj और Ravi RBS का पांच साल पुराना गाना America Wala भी ट्रेंड कर रहा है. इन सारे गानों को डिपोर्ट से जोड़ा जा रहा है.

वैसे बीती 5 जनवरी को अमेरिका से करीब 104 भारतीयों को पंजाब भेजा गया. इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थे. ट्रंप के इस फैसले का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ये अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है. भारत के अलावा अमेरिका से ब्राज़ील, ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास के लोगों को भी सेना के विमान से वापस भेजा गया है.

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है. लेकिन इसके बाद भी डॉनल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर कोई नरमी नहीं बरती है. 

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को जो किताब भेंट की उसमें लिखा क्या है? वीडियो देखकर जान पाएंगे