The Lallantop

वो वजह जिसके चलते जान्हवी ने हेलीकॉप्टर चला तो लिया, पर बताने से डरने लगीं

'जब मैं पहली बार चॉपर पर बैठी, तो टीम में सबकी आखें गीली थीं.'

Advertisement
post-main-image
'गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल' की शूटिंग के दौरान जान्हवी की दो तस्वीरें. ये इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की थीं.
मैं नहीं जानती कि मैं ये बात कह सकती हूं कि नहीं, लेकिन मुझे ‘गुंजन सक्सेना’ के लिए चॉपर चलाने का मौका मिला.
ये कहा है जान्हवी कपूर ने. राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में. क्या है पूरी बात और बात का कॉन्टेक्स्ट, इसके लिए हमें ‘गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल’ के बारे में जानना होगा.

# गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल-

'गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल'. 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होने वाली एक बायोपिक.
करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन की अगली मूवी. नहीं, अगली नहीं. उससे पहले ‘भूत: पार्ट वन’ आएगी.
धर्मा प्रोडक्शन, जो आजकल ‘गुड न्यूज़’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहा है
, के इस प्रोजेक्ट में लीड रोल में ‘इन एंड एज़’ होंगी जान्हवी कपूर. जिनकी अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर ‘घोस्ट स्टोरीज़’ आई थी
. जान्हवी के साथ-साथ इसमें लीड रोल्स में होंगे ‘मिर्ज़ापुर’ फेम पंकज त्रिपाठी, ‘इनसाइड एज़’ फेम अंगद बेदी
और मानव विज.
'गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल' को डायरेक्ट कर रहे हैं शरण शर्मा. शरण शर्मा और करण जौहर 'कॉफ़ी विद करण' के चलते काफी क्लोज़ हैं. शरण 2013-14 के दौरान इस शो में करण की पसर्नल टीम में रहे थे. 'ऐ दिल है मुश्किल' जिसे करण ने डायरेक्ट किया था, शरण उसके क्रिएटिव डायरेक्टर थे. उनका और करण का कनेक्शन 'लस्ट स्टोरीज़' और 'ये जवानी है दीवानी' से भी रहा था.
'गुंजन सक्सेना' के क्रू मेंबर्स और जान्हवी. 'गुंजन सक्सेना' के क्रू मेंबर्स और जान्हवी.

# गुंजन सक्सेना-

जैसा कि काफी हद तक नाम से ही ज़ाहिर है, मूवी गुंजन सक्सेना के बारे में है. भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट रह चुकीं गुंजन, 25 सदस्यों वाली इंडिया के पहले महिला एयर-फोर्स पायलट बैच से हैं. रिटायर हो चुकीं गुंजन शौर्य चक्र से सम्मानित की जा चुकी हैं. 1999 में हुए कारगिल वॉर में उनकी बहादुरी के लिए. कारगिल वॉर के दौरान गुंजन और उनकी साथी पायलट श्रीविद्या राजन ने कश्मीर में घायल हुए जवानों को बीच वॉर से वापस घर लाने का काम किया था. सिर्फ इतना ही नहीं वहां जवानों की जो भी जरूरतें थीं, जैसे खाना, मेडिकल फैसिलिटी सब इन्होंने ही मुहैया करवाया था. ऊपर से पाकिस्तानी वॉर जोन्स पर भी नज़र रखने का काम इनके ही जिम्मे था.

# अपने इस अनुभव के बारे में और क्या-क्या कहा जान्हवी ने-

राजीव मसंद के कुरेदने पर जान्हवी ने बताया कि कब उन्हें हेलीकॉप्टर चलाने का मौका मिला-
मेरे साथ एक पायलट थे- फ्रांसेस्को, जिनका ये हेलीकॉप्टर था. लेकिन मैंने हेलिकॉप्टर में इतने घंटे बिताए कि उन्हें (फ्रांसेस्को को) मेरे लिए ऐसा महसूस हुआ मानो,’तुम जानती हो तुम्हें क्या करना है और मैं तुम्हें कंट्रोल्स सौंपने वाला हूं.'
लाज़मी है कि जिस फिल्म के लिए जान्हवी शूटिंग कर रही थीं, उसमें उनके काफी सीन हेलीकॉप्टर में रहे होंगे. लेकिन ये सारे सीन लास्ट में शूट किए गए. तब तक एक साल की शूटिंग पूरी भी हो चुकी थी. इस दौरान जान्हवी ज़िद करते हुए कहा करती थीं-
लेफ्ट में रियल लाइफ गुंजन और राईट में रील लाइफ गुंजन. लेफ्ट में रियल लाइफ गुंजन और राईट में रील लाइफ गुंजन.
मुझे उड़ना है, मुझे पायलट बनना है.
जान्हवी बात खत्म करते हुए कहती हैं-
तो जब मैं पहली बार चॉपर पर बैठी तो, टीम में सबकी आखें गीली थीं. ये बहुत ही इमोशनल यात्रा थी.

# जान्हवी ने ऐसा क्यूं कहा कि,'मैं नहीं जानती कि मैं ये बात कह सकती हूं कि नहीं'-

देखिए आर्मी से जुड़ा मामला है. शूटिंग के दौरान ही उनको पता चल गया होगा कि आर्मी से जुड़ी छोटी से छोटी चीज़ कितनी संवेदनशील होती है. साथ ही जिन्होंने उन्हें चॉपर उड़ाने की इजाज़त दी, उनकी नौकरी पर भी बात आने की संभावना थी. लेकिन अब तो बात कह दी. अब पछतावे क्या होत है...
जान्हवी ने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में और भी बहुत कुछ बोला. अपने बारे में. नए प्रोजेक्ट्स के बारे में. 'घोस्ट स्टोरीज़' के बारे में. पूरा इंटरव्यू नीचे देखिए-



वीडियो देखें:

रणवीर सिंह की फिल्म '83' के डायरेक्टर कबीर सिंह की वजह से क्रिकेट फैन्स तमतमा उठे-

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement