पिछले साल Boney Kapoor ने एलान किया था कि वो No Entry 2 बनाने वाले हैं. हालांकि तब से ही ये क्लीयर है कि ये फिल्म नए एक्टर्स के साथ बनेगी. Salman Khan, Anil Kapoor और Fardeen Khan की तिगड़ी इसमें नज़र नहीं आएगी. इस सीक्वल को Varun Dhawan, Arjun Kapoor और Diljit Dosanjh के साथ बनाया जाना था. पहले दिलजीत ने अपने वर्ल्ड टुर का हवाला देकर ये फिल्म छोड़ दी. उसके बाद ये खबर आई कि वरुण भी इस फिल्म से अलग हो गए हैं. अब प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इन सभी खबरों पर रिएक्ट किया है.
वरुण धवन के 'नो एंट्री' छोड़ने और फिल्म के हमेशा के लिए बंद होने पर क्या बोले प्रोड्यूसर बोनी कपूर?
दिलजीत दोसांझ के बाद वरुण धवन के भी 'नो एंट्री 2' छोड़ने की खबरें थीं. अब बोनी कपूर ने खुद पूरा माजरा बताया है.
.webp?width=360)

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बाद वरुण धवन ने ‘नो एंट्री 2’ से किनारा कर लिया है. बताया गया कि उन्होंने भी डेट्स की वजह से ही ये फिल्म छोड़ी है. मगर बोनी कपूर ने इस पूरे मसले पर बात की है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा,
“हम नो एंट्री में एंट्री बना रहे हैं. वरुण और अर्जुन इस फिल्म में पूरी तरह से शामिल हैं. हम अपने दूसरे हीरो और बाकी कलाकारों को फाइनल करने के लिए एक्टिव होकर बातचीत कर रहे हैं.”
फिल्म 'नो एंट्री' साल 2005 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्म थी. इसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल्स में सलमान, अनिल और फरदीन के साथ बिपाशा बासु, सेलिना जेटली, लारा दत्ता और एशा देओल जैसे एक्टर्स ने काम किया था. रिपोर्ट्स हैं कि ‘नो एंट्री में एंट्री’ को भी अनीस बज़्मी ही डायरेक्ट करेंगे. मगर पंगा ये है कि ये फिल्म लंबे समय से अटकी हुई. कभी कास्टिंग की वजह से, तो कभी एक्टर्स के फिल्म छोड़ने की वजह से. बोनी कपूर की मानें, तो वरुण और अर्जुन तो फिल्म में बने हुए हैं. दिलजीत दोसांझ के रोल के लिए कई एक्टर्स से बातचीत चल रही है. मगर फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?