The Lallantop

कोरोना वायरसः इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत, डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद

वहां के PM बोले- बलिदान देना होगा.

Advertisement
post-main-image
कोरोना वायरस ने इटली में काफी नुकसान पहुंचाया है. (Photo: PTI)
दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस के इंफेक्शन से पूरी दुनिया में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. करीब एक लाख लोग इस वायरस से इंफेक्ट हो चुके हैं. चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस से चीन में सबसे लोग इन्फेक्ट हुए हैं. चीन के बाद इटली में इस वायरस से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहा है. यहां अभी तक 366 लोगों की मौत हो चुकी है.
इटली के लिए 8 मार्च का दिन सबसे घातक रहा. सरकार ने बताया कि इस दिन यहां 133 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में भी तेजी से उछाल आया है. अभी यहां पर 7375 लोग वायरस की चपेट में हैं. 7 मार्च को यह आंकड़ा 5883 था. यानी एक दिन में ही 1492 नए मामले सामने आए. वायरस से इन्फेक्ट हुए लोगों में इटली के सेना प्रमुख भी शामिल हैं. यूरोप में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली पर ही पड़ा है.
इटली की एक चौथाई आबादी को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया गया है. (Photo: PTI)
इटली की एक चौथाई आबादी को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया गया है. (Photo: PTI)

एक-चौथाई आबादी के कहीं आने-जाने पर रोक
लगातार फैलते कोरोना वायरस इंफेक्शन के बीच इटली सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. 8 मार्च को प्रधानमंत्री ने उत्तरी इटली के लगभग 1.60 करोड़ लोगों के कहीं आने-जाने पर रोक लगा दी. इन्हें घरों में ही बंद कर दिया गया है. यह इटली की कुल आबादी का एक चौथाई है. इन्हें अगर कहीं भी जाना है तो विशेष अनुमति लेनी होगी. साथ ही स्कूल, जिम, म्यूजियम, नाइटक्लब को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ये बंदिशें 3 अप्रैल तक लागू रहेंगी. इससे पहले सरकार ने 10 दिन के लिए स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दी थी.
इन राज्यों पर लागू होगी पाबंदी
लम्बर्डी, मोडेना, पारमा, पियाजेंजो, रेजियो इमिलिया, रिमिनी, पेसारो एंड अर्बिनो, ऐलासेंड्रिया, अस्टी, नोवारा, वर्बानो क्युसिओ ओसोला, वर्चेली, पेडुआ, ट्रेविसो और वेनिस.
ये सभी राज्य उत्तरी इटली में है. इस क्षेत्र  में पाबंदी इटली की अर्थव्यवस्था के लिए तगड़ा झटका है. मिलान, वेनिस जैसे शहर इसी क्षेत्र में है. इन शहरों में दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं. साथ ही शॉपिंग के भी ये बड़े सेंटर हैं.
इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कोंटे.
इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कोंटे.

प्रधानमंत्री ज्युसेपे कोंटे ने पाबंदी का ऐलान करते हुए कहा-
हम अपने नागरिकों को सेहतमंद देखना चाहते हैं. हम जानते हैं कि इन कदमों के चलते बलिदान देने होंगे.
इटली में उम्रदराज़ लोगों की आबादी काफी ज्यादा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से यहां पर कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है. क्योंकि यह वायरस बूढ़े लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है.
बाकी दुनिया में क्या हाल है
# दुनियाभर में 1,07,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं और 3600 मौतें हो चुकी है. ज्यादातर लोगों की मौत चीन में ही हुई है. हालांकि यहां पर अब नए मामलों में कमी आ रही है. # दक्षिण कोरिया में भी बीते दो सप्ताह में नए मामलों में कमी आई है. # ईरान में 6566 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. यहां इस वायरस से 194 लोगों की मौत हो चुकी है. # फ्रांस में 8 मार्च को कोरोना वायरस के 1126 नए मामले सामने आए. इनमें दो सांसद भी शामिल हैं. फ्रांस ने 1000 लोगों से ज्यादा के एक साथ जुटने पर रोक लगा दी है. # जर्मनी में भी नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1000 हो चुकी है. # ब्रिटेन में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हुई. यहां पर अभी तक 273 मामले सामने आए हैं. # सऊदी अरब ने नौ देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है. ये देश संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, कुवैत, बहरीन, सीरिया, दक्षिण कोरिया, इटली, इराक और लेबनान हैं. साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए है. # अमेरिका में कोरोना के 500 मामले सामने आए. अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. # अल्बानिया, बुल्गारिया, कोलंबिया, कोस्टारिका, मालदीव, माल्टा और पराग्वे में भी कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आ चुके हैं.


Video: चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दवा और मोबाइल के दाम बढ़ने वाले हैं

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement