19 अक्टूबर को Thalapathy Vijay की फिल्म Leo रिलीज़ हो रही है. फिल्म की खबरें आने के बाद से ही कहा जाने लगा कि उसकी कहानी एक हॉलीवुड फिल्म से उठाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि लोकेश कनगराज ने A History of Violence नाम की फिल्म से कहानी चिपकाई है. हालांकि मेकर्स ने किसी भी पॉइंट पर इस बात को कंफर्म या खारिज नहीं किया था. लेकिन लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के काम पर हॉलीवुड फिल्मों की बहुत गहरी छाप दिखती है, उसके चलते भी खबर ने आग पकड़ ली. इस पूरी बहस के बीच फिल्म से जुड़े शख्स ने सच बता दिया.
क्या है ये फिल्म ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’, जिस पर थलपति विजय की नई फिल्म 'लियो' बनी है?
'लियो' का ट्रेलर देखने पर हॉलीवुड वाली फिल्म के निशान साफ नज़र आते हैं. हालांकि यहां मेकर्स ने अपनी तरफ से काफी-कुछ जोड़ा भी है.

123telugu.com नाम की वेबसाइट के मुताबिक ‘लियो’ के एक्टर आत्मा पैट्रिक ने कंफर्म किया है कि ‘लियो’ की कहानी ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’ से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने हॉलीवुड वाली फिल्म के ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए हैं. उन्होंने कहा कि भले ही मेकर्स ने फिल्म के राइट्स लिए हैं, लेकिन यहां हर सीन 100 गुना बड़ा होने वाला है.
# क्या है ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’?
ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी. बनाया था डेविड क्रोनेनबर्ग ने. सिनेमा के लिहाज़ से अहम डायरेक्टर हैं. ‘क्रैश’ और ‘वीडियोड्रोम’ जैसी विचलित कर देने वाली फिल्में बना चुके हैं. उनकी पिछली रिलीज़ ‘क्राइम्स ऑफ द फ्यूचर’ को 2022 के कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था, जहां उसे छह मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’ का मुख्य किरदार टॉम नाम का एक शख्स है. छोटे, शांत टाउन में अपने परिवार के साथ रहता है. खुद का डाइनर चलाता है. डाइनर यानी छोटा रेस्त्रां. एक बार वहां दो गुंडे घुस जाते हैं. हाथापाई में टॉम उन दोनों को मार डालता है. टाउन की प्रेस उसे लोकल हीरो बना देती है.
यहीं से उसके पीछे कुछ लोग पड़ जाते हैं. जिनका कहना है कि वो टॉम नहीं बल्कि जोई है. पता चलता है कि अपनी पिछली ज़िंदगी में जोई एक खूनी था जो अब पहचान छिपाकर रह रहा था. ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’ लाउड फिल्म नहीं थी. किसी के घर के बगीचे में गोलीबारी हो जाती है, लेकिन धम सा म्यूज़िक कानों में नहीं पड़ता. ‘लियो’ बस यही चीज़ अलग करने वाली है. हॉलीवुड फिल्म कट-टू-कट चली थी. ‘लियो’ के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि वहां आगे-पीछे की कहानी भी दिखाई जाएगी. जैसे लियो पुरानी ज़िंदगी से नई में कैसे दाखिल हुआ. यहां ओरिजनल फिल्म से ज़्यादा किरदार होने वाले हैं.
बता दें कि ‘लियो’ में थलपति विजय के अलावा तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सारजा और गौतम वासुदेव मेनन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.