The Lallantop

'बॉर्डर 2' में सनी देओल अपने करियर का सबसे आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करने जा रहे हैं

इस सीक्वेंस की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें सनी देओल को देखकर पूरा क्रू हैरान रह गया.

Advertisement
post-main-image
सनी देओल ने 'गदर 2' में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन भी दोबारा किया था.

Sunny Deol के स्क्रीन पर आते ही फैन्स उनसे लार्जर दैन लाइफ एक्शन की उम्मीद करते हैं. फिर चाहे वो Gadar में पंप उखाड़ना हो, Maa Tujhe Salaam में गोली खाकर भी चलते जाना हो. या फिर Border में हाथों से रॉकेट लॉन्चर चलाना हो. फैन्स Border 2 में भी उन्हें ऐसे ही दमदार एक्शन करते देखना चाहते हैं. इसलिए अब जो अपडेट आई है, उसे देखकर लगता है कि मेकर्स ने लोगों के मन की बात पढ़ ली है. खबर है कि सनी ‘बॉर्डर 2’ में अपने रॉकेट लॉन्चर वाले इस सीन को रीक्रिएट करने जा रहे हैं.

Advertisement

ओरिजिनल 'बॉर्डर' फिल्म को अपने जबरदस्त डायलॉग्स, यादगार गानों और धुआंधार वॉर सीक्वेंस के लिए जाना जाता है. इसके कलाइमैक्स में सनी पाकिस्तानी टैंक्स का सामना करने के लिए खुद रॉकेट लॉन्चर उठाकर निकल पड़ते हैं. अब उनके इस आइकॉनिक सीन को दोहराया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए E-टाइम्स के एक सूत्र ने कहा,

"ये ओरिजिनल सीन के सम्मान के तौर पर सीक्वल में जोड़ा जा रहा है. टीम उस रोंगटे खड़े कर देने वाले लार्जर दैन लाइफ सीन को ‘बॉर्डर 2’ में भी लाना चाहती थी. सनी सर भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हो गए."

Advertisement

 'बॉर्डर 2' में होने वाले इस सीन के बारे में और जानकारी देते हुए इस सोर्स ने कहा,

"ये सीन शूट कर लिया गया है. आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, जब आप सनी पाजी को भारी रॉकेट लॉन्चर को कंधे पर उठाए दुश्मन सेना की पोस्ट की ओर बढ़ते देखेंगे. पूरा क्रू उनकी एनर्जी और कमिटमेंट को देखकर हैरान रह गया था. वो रॉकेट लॉन्चर कई किलो का था, मगर उन्होंने उसे ऐसे कैरी किया मानो वो कुछ है ही नहीं."

जहां तक फिल्म की बात है, 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. इसका प्लॉट 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. भूषण कुमार इसे देश की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा के रूप में डेवलप कर रहे हैं. इसी वजह से फिल्म की शूटिंग भी फुल स्पीड में चल रही है. खबर है कि अगस्त तक इसकी शूटिंग भी पूरी हो जाएगी. मेकर्स इसे अगले साल रिपब्लिक डे से ठीक पहले 23 जनवरी को रिलीज करने वाले हैं. 

Advertisement

वीडियो: सनी देओल की जाट के जिस सीन पर हंगामा हुआ, मेकर्स ने क्या बताया?

Advertisement