The Lallantop

इंडिया-पाक के बीच सुपर 4 मैच, शाहरुख की 'जवान' को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है

'जवान' की रिलीज़ के पहले संडे को इंडिया-पाकिस्तान का मैच है. अगर फाइनल भी इन दोनों टीम के बीच हुआ, तो 'जवान' के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के फैनमेड पोस्टर पर शाहरुख खान. दूसरी तरफ एशिया कप के पहले मैच में टॉस के बाद रोहित और बाबर.

Shahrukh Khan की Jawan साल की सबसे बड़ी इवेंट फिल्म बन गई है. फिल्म को लेकर मार्केट में जबरदस्त बज़ है. भयानक अडवांस बुकिंग हो रही है. ये तय है कि फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली है. ये फिल्म जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार के दिन रिलीज़ हो रही है. गुरु-शुक्र-शनि तक तो फिल्म मजबूत पैसे पीट लेगी. मगर मामला फंसेगा रविवार को. क्योंकि इस दिन Asia Cup 2023 का India Vs Pakistan मैच है. कहा जा रहा है कि ये मैच 'जवान' की कमाई को प्रभावित करेगा. फिल्म का दूसरा रविवार भी इंडिया-पाकिस्तान मैच की बलि चढ़ सकता है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

10 सितंबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मैच होना. इन दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को हुआ लीग मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट देकर मामला रफा-दफा हो गया. बेसिकली, जनता की जो इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने की भूख है, वो पूरी नहीं हो पाई. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 10 सितंबर वाले मैच को भारी संख्या में देखा जाएगा. जो कि 'जवान' के दोपहर और शाम वाले शोज़ को प्रभावित करेगा. इसका सीधा फर्क फिल्म की कमाई पर पड़ेगा. हालांकि ये 'जवान' जैसी फिल्म के लिए बहुत नुकसानदेह साबित नहीं होगा. क्योंकि 50 ओवर वाले मैचेज़ को लेकर पब्लिक में पहले वाला क्रेज़ नहीं रहा. अगर ये 20-20 मैच होता, तो फिल्म पक्का प्रभावित होती.

ये तो हो गई 'जवान' के पहले संडे की बात. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इंडिया और पाकिस्तान, एशिया कप के फाइनल में भी भिड़ सकते हैं. जो कि 17 सितंबर को होना है. इस दिन सिनेमाघरों में 'जवान' का दूसरा रविवार होगा. अगर एशिया कप के फाइनल में ये दो टीमें टकराती हैं, तब फिल्म को ज़्यादा दिक्कत होगी. क्योंकि ये बड़ा मैच होगा.

Advertisement

फिलहाल तो अडवांस बुकिंग को देखते हुए 'जवान' काफी बेहतर स्थिति में लग रही है. ट्रेड के जानकार लोगों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 70 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. जो आज तक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर पाई है. अब देखते हैं क्या होता है.

'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को 'थेरी', 'मरसल' और 'बिगिल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' दुनियाभर में 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग ने इतिहास बनाया, साउथ इंडस्ट्री में भी बज़

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement