07 मार्च को Netflix पर एक फिल्म रिलीज़ हुई. उसका नाम था Nadaaniyan. ये Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan की पहली फिल्म थी. उनके साथ लीड रोल में Khushi Kapoor भी थीं. ‘नादानियां’ को बहुत खराब रिव्यूज़ मिले. जनता और क्रिटिक्स, दोनों ने मिलकर मेकर्स को बहुत सुनाया. बखिया उधेड़ डाली. लोग फिल्म के सीन निकालकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. फिल्म में एक सीन में जहां एक शख्स इब्राहिम के किरदार से कहता है कि तुम ग्रेटर नोएडा से हो. तब इब्राहिम का किरदार जवाब देता है कि वो ग्रेटर नोएडा नहीं, बल्कि ग्रेटेस्ट नोएडा से है. ये सीन जनता के हत्थे चढ़ गया. एक्टिंग से लेकर राइटिंग तक, सभी पहलुओं की आलोचना हुई. फिल्म की आलोचना सिर्फ यहीं नहीं हुई. बल्कि बॉर्डर पार भी पहुंची. Taimoor Iqbal नाम के एक पाकिस्तानी शख्स ने ‘नादानियां’ और इब्राहिम को ट्रोल किया. उसके बाद तैमूर ने इंस्टाग्राम चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. उस चैट में दिखता है कि इब्राहिम उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
'जहां मिल गए, बहुत मारूंगा...', सैफ के बेटे इब्राहिम ने पाकिस्तानी क्रिटिक को भद्दी 'गालियां' दीं
Taimoor Iqbal नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उस चैट के मुताबिक Ibrahim Ali Khan उनको धमका रहे थे.

हालांकि ये कंफर्म नहीं हो सकता कि ये चैट असली है. इसलिए हर बात के आगे कथित शब्द अपने आप जुड़ता चला जाएगा. तैमूर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की बायो में लिखा है कि वो एक फिल्म क्रिटिक हैं. कथित रूप से उन्होंने इब्राहिम की नायक पर कुछ कमेंट किया था. उसके बाद इब्राहिम का जवाब आया. तैमूर ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया है. उन्होंने जो चैट शेयर की, उसके मुताबिक इब्राहिम उनसे कहते हैं:
तैमूर, तुम्हारे पास मेरे भाई का नाम है. पर जानते हो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है? वो है उसका चेहरा. तुम घटिया इंसान हो. अगर तुम अपने शब्द अपने तक नहीं रख सकते तो कोई बात नहीं, वो भी तुम्हारी ही तरह बेतुके हैं. मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है. और अगर तुम मुझे कभी रास्ते में मिल गए तो मैं तो तुम्हारी सूरत बिगाड़ दूंगा. मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि तुम अभी जितने घिनौने हो, तुम्हारी हालत उससे भी ज़्यादा खराब कर दूं.
भाषा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए हमने उनके मैसेज का शब्दानुवाद नहीं किया है. बाकी बता दें कि इस पूरे मामले पर इब्राहिम या उनकी टीम की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है. ‘नादानिया’ की बात करें तो इस फिल्म को शौनय गौतम ने डायरेक्ट किया था. यहां कास्ट में इब्राहिम और खुशी के साथ सुनील शेट्टी, दिया मिर्ज़ा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज जैसे एक्टर्स भी थे. ‘नादानियां’ के बाद इब्राहिम की अगली रिलीज़ ‘सरज़मीं’ है. इस फिल्म को कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : Greatest Noida सुन इब्राहीम अली खान और ख़ुशी कपूर की नादानियां को क्या सुना गए लोग?