The Lallantop

'मिर्ज़ापुर' में कालीन भैया बनेंगे ऋतिक रौशन?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Web Series Mirzapur के मेकर्स अब इस पर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं.

post-main-image
लोगों का कहना है कि पंकज त्रिपाठी ही कालीन भैया के रोल में फिट हैं.

Soham Shah की Tumbbad का नया Promo आया, Ajay Devgn की Raid 2 की रिलीज़ डेट आई, Mirzapur पर फिल्म में कालीन भैया बनेंगे Hrithik Roshan? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. अली अब्बासी डायरेक्टेड 'द अप्रेंटिस' का ट्रेलर आया

डोनाल्ड ट्रम्प के जीवन पर बनी फिल्म 'द अप्रेंटिस' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सेबेस्टियन स्टैन ने ट्रंप का किरदार निभाया है. 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया था. 'द अप्रेंटिस' को अली अब्बासी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. 'कांचणा' के चौथे पार्ट में पूजा हेगड़े?

डायरेक्टर राघव लॉरेंस की फिल्म 'कांचणा' के चौथे पार्ट में पूजा हेगड़े फीमेल लीड के रोल में नज़र आ सकती हैं. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और पूजा की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है. राघव खुद ही इस फिल्म में लीड रोल भी कर रहे हैं.

3. अजय देवगन की 'रेड 2' की रिलीज़ डेट आई

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अजय के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है.

4. सोहम शाह की 'तुम्बाड' का नया प्रोमो आया

सोहम शाह की हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज़ किया है. ये एक हॉरर फिल्म है, जो ओरिजिनली 2018 में रिलीज़ हुई थी. इसे राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

5. मीना कुमारी की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म  

'हिचकी' और 'महाराज' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी और डायरेक्टर कमाल अमरोही की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है. इसका नाम है 'कमाल और मीना'. इसे भवानी अय्यर और कौसर मुनीर ने मिलकर लिखा है. फिल्म को 2026 तक रिलीज़ करने का प्लान है.

6. वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर फिल्म बनाएंगे मेकर्स?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के मेकर्स अब इस पर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर में इन रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया है कि फिल्म में कालीन भैया का किरदार निभाने के लिए ऋतिक रौशन को अप्रोच किया जा सकता है. लेकिन लोगों का कहना है कि पंकज त्रिपाठी ही इस रोल में फिट हैं. हालांकि मेकर्स ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

7. 'ट्रेटर्स' के शूट के लिए करण जौहर जैसलमेर रवाना

बीते दिनों हमने आपको बताया था कि करण जौहर 'ट्रेटर्स' नाम का एक शो होस्ट करने जा रहे हैं. ये इसी नाम के अमेरिकन रिएलिटी शो का हिंदी अडैप्टेशन है. अब पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस शो के शूट के लिए करण जौहर जैसलमेर रवाना हो गए हैं. ये शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाना है.

वीडियो: बैठकी: कानपुर के किस्से, मिर्जापुर और एक्टिंग पर एक्टर अमित सियाल ने क्या बता दिया?