The Lallantop

"ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' के लिए इतने कम पैसे ऑफर हुए, जिसमें फ्लाइट टिकट भी नहीं आती"

Jr. NTR के स्टंट डबल ने बताया, उन्होंने क्यों Hrithik Roshan स्टारर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. बॉलीवुड के भेद खोले.

post-main-image
हैरिस ने राजामौली की RRR में भी NTR Jr. के स्टंट डबल का काम किया था.

फिल्मों में एक्टर्स मुश्किल स्टंट परफॉर्म करने के लिए अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. बॉडी डबल यानी एक्टर की ही कद-काठी का एक व्यक्ति, जो फिल्म के खतरनाक एक्शन सीक्वेंस शूट करता है. शूटिंग के बाद एडिट टेबल पर उस व्यक्ति के चेहरे पर एक्टर की शक्ल चस्पा कर दी जाती है. जिससे दर्शकों का ये भ्रम बरकरार रहता है कि फिल्म का हीरो ही वो एक्शन सीन या स्टंट कर रहा है. 

अब आते हैं खबर पर. इन दिनों YRF Spy Universe की अगली फिल्म War 2 पर काम चल रहा है. इसमें Hrithik Roshan और NTR Jr. लीड रोल्स में हैं. ‘वॉर 2’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी. जिसके लिए मेकर्स ने तगड़े एक्शन सेट पीसेज़ तैयार किए हैं. इस फिल्म में NTR Jr. के बॉडी डबल के लिए Eshwar Harris को अप्रोच किया गया था. जो कि राजामौली की RRR में भी NTR जूनियर के स्टंट डबल रह चुके हैं. मगर हैरिस  ने ‘वॉर 2’ वाला ऑफर ठुकरा दिया. हैरिस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई. साथ ही बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप भी लगा डाले.

मना स्टार्स नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में हैरिस ने बताया कि उन्होंने ‘वॉर 2’ छोड़ दी. क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें बेहद कम पैसे मिल रहे थे. इतने कम पैसे कि वो मुंबई की फ्लाइट टिकट का खर्च भी नहीं निकाल पाते. इस बारे में बात करते हुए हैरिस ने कहा,

"हाल ही में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं 'वॉर 2' में काम करना चाहूंगा? मैंने यह ऑफर सिर्फ मेहनताने की वजह से स्वीकार नहीं किया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जितनी जल्दी हो सके अगली फ्लाइट से मुंबई आ जाऊं. लेकिन मुझे जो पैसा ऑफर किया गया, वो इतना कम था कि शायद मेरी फ्लाइट के खर्चे भी पूरे नहीं हो पाते."

हैरिस यहीं नहीं रुके. उन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि टॉलीवुड, यानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्हें बॉलीवुड से बेहतर पैसे मिलते हैं. इस बारे में बात करते हुए हैरिस ने कहा,

"बॉलीवुड हमसे भी बदतर है. मुझे यहां (तेलुगु इंडस्ट्री) उससे बेहतर पैसे मिल रहे हैं. आपके पास इतने बड़े बजट होते हैं, तो आपको पेमेंट भी बेहतर देना चाहिए. मुझे तीन दिन काम करने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने मना कर दिया. क्योंकि वो पैसा मेरे सफर का खर्चा भी ठीक से नहीं निकाल पा रहा था."

‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक और NTR के साथ कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के नज़र आने की खबरें हैं. NTR इस फिल्म से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘वॉर 2’ इसी साल 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इसी दिन लोकेश कनगराज की रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसे बड़े क्लैश के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि NTR को स्पाय यूनिवर्स में इसलिए लिया गया है, ताकि इस फ्रैंचाइज़ की पैठ साउथ में भी बने. मगर रजनीकांत की ‘कुली’ की वजह से मेकर्स का ये दांव उल्टा पड़ सकता है. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?