The Lallantop

"धुरंधर की पॉलिटिक्स से दिक्कत मगर...", ऋतिक की बात पर बवाल हो गया!

'धुरंधर' की वजह से ऋतिक को इतना ट्रोल किया गया कि उन्हें X पर अलग पोस्ट डालनी पड़ गई.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' का सेकेंड पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा.

Aditya Dhar की Dhurandhar ने आम जनता से लेकर सिने जगत तक में खासा बज़ बना लिया है. खुद Hrithik Roshan भी इस फिल्म की तारीफ़ करते थक नहीं रहे हैं. मगर इस दौरान उन्होंने फिल्म की पॉलिटिक्स से खुद को अलग कर लिया, जिस पर काफ़ी विवाद पैदा होता दिख रहा है. क्या है पूरा मामला, जानते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फिल्म है. इसमें पाकिस्तान की राजनीति और ल्यारी गैंगवॉर को प्रमुखता से शामिल किया गया है. स्पाय जॉनर में इस मूवी ने लीक से हटकर काम किया है. इस वजह से ऋतिक भी इसकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके. देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वो लिखते हैं,

"मुझे सिनेमा पसंद है. मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे अपने ऊपर हावी होने देते हैं. वो जब तक अपनी बात पूरी तरह कह न लें, उसे पर्दे पर उतारते रहते हैं. धुरंधर इसी तरह की फिल्म है. इसकी कहानी कहने का तरीका शानदार है. यही तो सिनेमा है."

Advertisement

वो आगे लिखते हैं,

"हो सकता है कि मैं इसकी राजनीति से सहमत न होऊं. इस पर बात की जा सकती है कि एक फिल्ममेकर के रूप में हमारी क्या ज़िम्मेदारियां होती हैं. लेकिन फिर भी सिनेमा का स्टूडेंट होने के नाते मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा और इसे बहुत पसंद किया है. अमेजिंग!"

dhurandhar
ऋतिक रोशन की इंस्टाग्राम स्टोरी.

ऋतिक की पोस्ट में पॉलिटिक्स वाले एंगल ने इंटरनेट पर कई लोगों को नाराज़ कर दिया है. एक बड़ा वर्ग ये कह रहा कि ऐसे मौके पर, जब उनकी खुद की फिल्में नहीं चल रहीं, उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए था. खैर, इन आलोचनाओं के बीच उन्होंने X पर एक दूसरा पोस्ट भी किया. इसमें एक बार फिर 'धुरंधर' की तारीफ़ करते हुए उन्होंने लिखा,

Advertisement

"धुरंधर अब भी दिमाग से नहीं निकल रही है. अदित्य धर, आप वाकई कमाल के फिल्ममेकर हैं. रणवीर सिंह- शांत से गुस्सैल तक, आपका सफ़र जबरदस्त रहा और काफ़ी कंसिस्टेंट भी. अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं, और इस फिल्म ने फिर साबित कर दिया कि ऐसा क्यों है. आर माधवन- आपका ग्रेस, ताकत और स्टाइल लाजवाब रहा है. लेकिन राकेश बेदी जी ने जो किया, वो सचमुच कमाल था. शानदार एक्टिंग. सभी को सलाम. खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को. अब तो पार्ट 2 का इंतज़ार नहीं हो रहा है."

dhurandahr
ऋतिक रोशन का X पर पोस्ट.

X पर ऋतिक की इस पोस्ट पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग इसे उनका डिजाजस्टर मैनेजमेंट बता रहे हैं. कई लोग इंस्टा और X पर उनकी अलग-अलग राय को लेकर तंज कस रहे कि उनका इंस्टाग्राम चला कौन रहा है. हालांकि इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि ऋतिक इस मूवी की रिलीज़ से पहले ही इसे सपोर्ट करते आ रहे हैं. यहां तक कि जब यामी गौतम ने इस फिल्म के खिलाफ़ तथाकथित नेगेटिव पीआर के आरोप लगाए थे, तब सबसे पहले ऋतिक ने ही उनका साथ दिया था.

वीडियो: अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद इन फिल्मों में आएंगे नजर

Advertisement