The Lallantop

रजनीकांत स्टारर 'कुली' ने अडवांस बुकिंग से ही छाप दिए 100 करोड़ रुपये

ट्रेड एक्सपर्ट्स 'वॉर 2' और 'कुली' के क्लैश को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी टक्कर के तौर पर देख रहे हैं. जिसमें रजनीकांत की 'कुली' मीलों आगे चल रही है.

Advertisement
post-main-image
'कुली' में आमिर खान ने भी कैमियो किया है.

Rajinikanth स्टारर Coolie इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बनकर उभरी है. 14 अगस्त को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. War 2 से डायरेक्ट क्लैश होने के बावजूद इसने अडवांस बुकिंग में बाजा फाड़ कमाई की है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के लिए 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के टिकट बेच दिए हैं. इसमें 12 लाख से ज्यादा टिकटें तो फिल्म ने ओपनिंग डे की हैं. 

Advertisement

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 13 अगस्त के फर्स्ट हाफ तक भारत में 12.46 लाख टिकटें बेची हैं. इससे फिल्म ने ग्रॉस 27.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के तमिल वर्जन ने सबसे ज्यादा 10 लाख टिकटें बेची हैं. इससे फिल्म ने 11.97 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

‘कुली’ ने अपने पहले वीकेंड के लिए भारत में अबतक 50 करोड़ रुपये के टिकट बेच दिए हैं. विदेशों में इसने ग्रॉस 60 करोड़ रुपये की प्री-सेल की है. इसमें सिर्फ पहले दिन की कमाई ही 45 करोड़ रुपये से ऊपर है. इस तरह ‘कुली’ की पहले वीकेंड के लिए वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की अडवांस बुकिंग हो चुकी है. फिल्म की रिलीज को अभी कुछ घंटे बाकी हैं. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि फिल्म अडवांस बुकिंग कहां तक पहुंचती है.

Advertisement

'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और सत्यराज नजर आने वाले हैं. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' भी आ रही है. दोनों मेगाबजट फिल्में हैं, जहां देश के कई नामी-गिरामी चेहरों का आमना-सामना हो रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स इस क्लैश को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी टक्कर मानकर चल रहे हैं. हालांकि इस क्लैश में रजनीकांत की ‘कुली’ मीलों आगे चल रही है.

वीडियो: रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में फोड़ा, जानिए कितना पैसा कमा डाले

Advertisement
Advertisement