The Lallantop

इस लड़के का बॉलीवुड से कनेक्शन पता होता तो अनुष्का शर्मा की ये हिम्मत नहीं होती

जब अनुष्का स्कूल में पढ़ना शुरू हुई थीं, तब ये लड़का स्टार बन चुका था.

Advertisement
post-main-image
जब अनुष्का कार का शीशा नीचे करके एक औसत लगने वाले युवक को डांट रही थीं, उनको नहीं पता था कि वो युवक भी एक्टर ही है और उनसे सीनियर. कौन है ये युवक?
कुछ दिन पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें उनकी पत्नी और फिल्मस्टार अनुष्का शर्मा अपनी कार में बैठकर दूसरी कार में बैठे एक युवक पर गुस्सा हो रही थीं. अनुष्का ने उसे सड़क पर कचरा फेंकते देखा तो टोका और कहा कि - "ये कचरा और प्लास्टिक सड़क पर क्यों फ़ेंक रहे हो? इसे डस्टबिन में डालो यहां सड़क पर नहीं."
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कोहली दंपत्ति को तारीफें मिलीं. सरकार के स्वच्छता अभियान के प्रति अनुष्का का समर्पण देखकर कुछ लोगों ने सराहा तो कुछ ने इसे गलत भी बताया. आलोचकों का कहना था कि उस युवक का चेहरा बिना अनुमति ऑनलाइन नहीं डालना चाहिए था. दूसरा ये कि  अनुष्का का बोलने का लहजा सही नहीं था.
जिस बंदे पर अनुष्का ने गुस्सा जताया उसका नाम है - अरहान सिंह. उन्होंने फेसबुक पर अपना पक्ष रखा - "मैंने अपनी गाड़ी की खिड़की से छोटा सा प्लास्टिक फेंका और साथ वाली गाड़ी में बैठी एक्ट्रेस ने अपनी गाड़ी का शीशा नीचे करके मुझ पर चिल्ला दिया. मैं अपने किए के लिए माफ़ी मांगता हूं लेकिन अनुष्का ने जिस तरह मुझसे बात की, वही बात वो आराम से भी बोल सकती थीं. तमीज़ दिखाने से वो छोटी तो नहीं हो जातीं. और जितना कचरा मैंने अपनी गाड़ी से फेंका वो अनुष्का के मुंह से निकले कचरे से तो कम ही था. बाकी जो विराट कोहली ने अपने तुच्छ दिमाग से ये पूरा वाकया शूट करके सोशल मीडिया पर डाला है, हो सकता है इससे उसका कोई फायदा हो जाए."
अरहान.
अरहान.

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई.
अरहान की मम्मी, गीतांजलि एलिज़ाबेथ सिंह ने भी अपने बेटे के इस अपमान के लिए अनुष्का-विराट को खरी-खोटी सुनाई. अपने इंस्टा पोस्ट में गीतांजलि ने लिखा - "सफाई अभियान के नाम पर सस्ती पब्लिसिटी पाने का स्टंट हम नहीं कर सकते. आप दोनों ने मेरे बेटे का वीडियो अपलोड करके हमारी प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन किया है. इस वीडियो में मेरे बेटे का चेहरा साफ-साफ दिखा कर आपने मेरे बेटे को शर्मिंदा किया है. मैं अपने बेटे की सेफ्टी को लेकर बहुत चिंतित हूं. आपकी हिम्मत कैसे हुई, किसी की छवि को इस तरह से पब्लिक में उछालने की? हो सकता है आप दोनों को इस वीडियो के ज़रिए या इस तरह के कैंपेन करने से पैसे मिले हों. लेकिन बस अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के बजाय अगर आप अपनी लेन में सफाई का बीड़ा उठाते तो बेहतर होता. बाकी अपने फॉलोअर्स को मूर्ख बनाने के लिए ऐसी वीडियोज़ पोस्ट मत करिए."
अरहान अपनी मां गीतांजलि के साथ. दूसरी तस्वीर में डायरेक्टर केन घोष के साथ.
अरहान अपनी मां गीतांजलि के साथ. दूसरी तस्वीर में डायरेक्टर केन घोष के साथ.

उन्होंने अपने बेटे अरहान के बारे में लिखा - "अगर मेरे बेटे ने आपकी बात का कोई कड़ा जवाब नहीं दिया तो इसका मतलब ये नहीं कि आपके रुतबे की वजह से वो चुप हो गया. वो भी ऐसा कर सकता था लेकिन उसकी परवरिश अच्छी है. आपकी तरह नहीं जो ये सोचते हैं कि वो किसी भी इंसान को कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं. "
अरहान ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भी भेज दिया है क्योंकि उनका मानना है कि इस सेलेब्रिटी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी छवि को हमेशा के लिए डैमेज कर दिया है.
इस बीच आपको बता दें कि अरहान कोई अनजान आदमी नहीं है. जैसे अनुष्का शर्मा सेलेब्रिटी हैं, वैसे वो भी सेलेब्रिटी हैं. और अनुष्का शर्मा जब पांच-छह साल की थीं तब से अरहान एक्टिंग कर रहे हैं. जिस शाहरुख खान के साथ अनुष्का ने 'रब ने बना दी जोड़ी' से 2008 में डेब्यू किया, उसी सुपरस्टार के साथ अरहान उनसे दस-बारह साल पहले काम कर चुके थे. उन्होंने जो रोल निभाए वो आज भी याद आते हैं. आइए जानते हैं अरहान कौन हैं, उनका फिल्म इंडस्ट्री से क्या कनेक्शन है और उनका करियर कैसा रहा है?
फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' के दृश्य में शाहरुख़ खान के साथ अरहान.
फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' के दृश्य में शाहरुख़ खान के साथ अरहान.

1. वे 80 के दशक के म्यूज़िक डायरेक्टर अजीत सिंह के बेटे हैं. उनकी मम्मी गीतांजलि एक न्यूमेरोलॉजिस्ट हैं. अरहान की तीन बहनें हैं - तान्या, संयुक्ता और नताशा सिंह.
2. हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर रामसे ब्रदर्स की फिल्म 'पुराना मंदिर' का म्यूज़िक अरहान के पापा अजीत सिंह ने ही दिया था. 1984 में आई ये फिल्म एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश बहल की शुरुआती फिल्मों में थी.
3. उनकी बहन तान्या 90 के दशक की पॉप सिंगर रही हैं जिन्होंने अपने पापा का बनाया और गाया गाना 'वो बीते दिन याद हैं' रीमिक्स करके  नब्बे के दशक में रिलीज़ किया था. उन्होंने 'खनकी है चूड़ियां' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसे गाने भी गाए थे. तान्या टी-सीरीज़ बनाने वाले गुलशन कुमार के छोटे भाई कृष्ण कुमार की पत्नी हैं. वही कृष्ण कुमार जिनकी 1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' का गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' बहुत हिट हुआ था.
कृष्णा कुमार, टी- सीरीज़ कंपनी में पार्टनर हैं.
अरहान की बहन तान्या अपनी बेटी टिशा और हस्बैंड कृष्ण कुमार के साथ.

4. जया बच्चन ने 1993 में एक कॉमेडी शो प्रोड्यूस किया था - 'देख भाई देख' जो आज भी बेहद पसंद किया जाता है. उसमें अरहान ने एक लीड रोल किया था. उन्होंने शेखर सुमन के किरदार के बेटे का रोल किया था. उसी सीरियल में अरहान की बड़ी बहन नताशा ने भी काम किया था. नताशा ने 'देख भाई देख' के अलावा 'मिलन', 'सात फेरे' और 'ओह डैडी' जैसे सीरियल्स भी किए हैं.
देख भाई देख - अमिताभ बच्चन कारपोरेशन का सीरियल था.
'देख भाई देख' - अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल का सीरियल था. उसकी झलक में दिख रही हैं नताशा सिंह और छोटे भाई अरहान.

5. बिग बॉस फेम कीथ सीक्वेरा से अरहान की बहन संयुक्ता की शादी हुई थी जो बिग बॉस के सीज़न के बाद टूट गई थी. संयुक्ता ने भी 1994 में एक फिल्म की थी - 'सलामी.'
6. अरहान ने उसी दौर में शाहरुख खान के साथ काम कर लिया था. 1996 में आई शाहरुख़ खान स्टारर 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में अरहान ने उनके भतीजे का रोल निभाया था जिसकी परवरिश शाहरुख़ फिल्म में करते हैं.
7. अरहान ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'पाठशाला' (2010) में एक स्टूडेंट का रोल किया था.
अरहान सिंह का 1996 से लेकर 2010 तक का सफ़र
शाहरुख़ खान के साथ उस फिल्म में अरहान. कुछ साल पहले उन्होंने शाहिद कपूर के साथ भी फिल्म की.



यह भी पढ़ें:

सलमान खान की 'रेस-3' बच्चों के दिमाग के लिए किस तरह बुरी है?

Advertisement

उस फिल्म का टीज़र आ गया जिसकी वजह से सलमान के पोस्टर जलाए गए थे

इम्तियाज अली कौन सी ऐतिहासिक लव स्टोरी इस फिल्म में दिखाने जा रहे हैं!

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement