The Lallantop

'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ धक्का-मुक्की हुई, अक्षय ने हाथ जोड़ लिए

'हाउसफुल 5' के इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद लोग अक्षय की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय और 'हाउसफुल 5' की टीम पुणे में फिल्म प्रोमोट करने के लिए पहुंची थी.

Akshay Kumar समेत Housefull 5 की पूरी स्टारकास्ट इस वक्त जोरों-शोरों से फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है. इसी सिलसिले में वो पुणे के सीजन्स मॉल में भी गई. इन एक्टर्स के वहां पहुंचते ही बेतहाशा भीड़ जमा हो गई. लोगों की इस भीड़ में बड़ी तादाद में औरतें और बच्चे भी थे. मगर अचानक से माहौल बिगड़ने लगा. जनता फिल्म की स्टारकास्ट को देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लगी. इस सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें दिखा कि इवेंट के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन तभी अक्षय ने खुद माइक संभाल लिया. उन्होंने हाथ जोड़े, लोगों से अपील की और तब जाकर ये मामला शांत हुआ.

Advertisement

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. इसमें अक्षय लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं, 

"धक्का-धुक्की मत करिए प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं. यहां औरतें हैं, बच्चे हैं. मैं सबसे अपील करता हूं. प्लीज."

Advertisement

मॉल से कई अन्य वीडियोज भी बाहर आए हैं. इसमें नीचे कॉरीडोर से लेकर ऊपरी फ्लोर तक लोगों की भीड़ दिख रही हैं. कुछ क्लिप्स में भारी भीड़ के बीच छोटे बच्चों और औरतों को रोते हुए भी देखा गया. हालांकि अक्षय की अपील के बाद लोगों ने बात समझी और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. इंटरनेट पर भी इस पूरी घटना को लेकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक तरफ जहां लोग मामला संभालने के लिए अक्षय की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई लोग उन्हें मॉल जैसी जगह पर फिल्म प्रोमोशन ना करने की नसीहत भी दे रहे हैं.

‘हाउसफुल 5’ 06 जून को थिएटर्स में आएगी. इसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. तरुण इससे पहले ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, निकितन धीर, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. ये एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी बताई जा रही है. इसके लिए मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं. दोनों में कातिल अलग होगा. इसलिए ‘हाउसफुल’ के दो वर्ज़न रिलीज़ किए जा रहे हैं. हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दोनों वर्ज़न को सर्टिफिकेट दिया. उनके मुताबिक फिल्म का रनटाइम 165.48 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड होने वाला है.

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने बताया, तूफान के बीच कैसे शूट हुई फिल्म

Advertisement

Advertisement