The Lallantop

हाउसफुल 3 : व्हॉट्सएप के चुटकुलों की रेलगाड़ी बनाकर उसे फिल्म कह रहे हैं

फिल्म का हास्य इतना मूर्खतापूर्ण है कि इसे 'बच्चों के लेवल' का कहना हैरी पॉटर पढ़नेवाले, पिक्सार का एनिमेशन देखनेवाले बच्चों की समझ का भी अपमान होगा

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

फिल्म : हाउसफुल 3

निर्देशक : साजिद-फरहाद

कलाकार : अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, नर्गिस फाखरी, रितेश देशमुख, लीज़ा हेडन

मुझे हमेशा से ये लगता रहा है कि ये जो छत्तीस तरह के व्हॉट्सएप ग्रुप मेरे गरीब फोन पर क्रमबद्ध तरीके से प्रगट हो गए हैं, अौर उनमें जो एक सौ छत्तीस तरह के वनलाइनर चुटकुले रोज़ फॉर्वर्ड होते रहते हैं, उनके उत्पादन की ज़रूर कोई फैक्ट्री कहीं चल रही है. आज फरहाद-साजिद की 'हाउसफुल 3' देखने के बाद मेरा यह विश्वास पक्का हो गया है, क्योंकि हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी का यह नया एडिशन उसी व्हॉट्सएप चुटकुला फैक्ट्री से निकले वनलाइनर्स को पुरानी वाली हाउसफुलों अौर 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों के साथ मिक्स कर बना है.

Advertisement

लेकिन मेरी तरह अगर आप भी इस व्हॉट्सएप चुटकुला फैक्ट्री के शिकार रहे हैं तो जानते होंगे कि इन चुटकुलों की फैक्ट्री में एक भी चुटकुला नया नहीं होता. वही पुराना वनलाइनर कपड़े बदल-बदलकर वापस सोशल मीडिया पर गिरता रहता है. यही दिक्कत 'हाउसफुल 3' की है. पूरी फिल्म दो घंटे पंद्रह मिनट लम्बी घटिया चुटकुलों की रेलगाड़ी है, लेकिन असली दिक्कत ये है कि इस रेलगाड़ी की एक भी सवारी नई नहीं है.

तीन हम उमर बेटियों 'गंगा, जमना अौर सरस्वती' के करोड़पति बाप बटुक पटेल (बोमन ईरानी) उनकी शादियां नहीं करवाना चाहते, क्योंकि घर में शादी होते ही उनके परिवार पर कहर बरपता है. लेकिन तीनों लड़कियों ने अपने दूल्हे चुन लिए हैं. ये तीनों लड़के हैं हमारे हीरो - रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन अौर अक्षय कुमार. बोमन शादी रुकवाने के लिए अपनी जान पर अजीब खतरे बताते हैं अौर तीनों लड़के उनके घर में घुसने के लिए अंधे, लंगड़े अौर गूंगे बन जाते हैं. इसके आगे फिल्म में शारीरिक भिन्नताअों से जुड़े जितने घटिया चुटकुले संभव हो सकते हैं, वो किए गए हैं. कभी अंधे बने नायक के सिर पर ईंट पड़ रही है, कभी लंगड़े बने नायक को हत्यारी लाल चीटियां काट रही हैं, कभी गूंगे बने नायक का हाथ दरवाज़े में पीसा जा रहा है. फिल्म में रेप पर जोक हैं, अौर ब्लैक समुदाय पर चुटकुले बनाना तो हम अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं. फिल्म का हास्य इतना मूर्खतापूर्ण है कि इसे बच्चों के स्तर की फिल्म भी नहीं कहा जा सकता. इस हास्य को 'बच्चों के स्तर' का कहना तो आजकल के हैरी पॉटर पढ़नेवाले अौर पिक्सार का एनिमेशन देखने वाले बच्चों का भी अपमान होगा.

Advertisement

फिल्म सिर्फ़ मज़ाक उड़ाकर ही रह जाती तो भी ठीक था. लगता है इस तरह के फूहड़ हास्य की निरंतर होती आलोचना निर्माता-निर्देशक के दिल को लग गई है. हद तो तब हो गई जब वो फिल्म के क्लाईमैक्स में गढ़े एक इमोशनल दृश्य में इस फूहड़ता का जस्टिफिकेशन भी देने की कोशिश करते है. इशारों ही इशारों में बताया गया है कि अच्छी नीयत से किया मज़ाक चाहे कितना भी बुरा हो, चलता है. अौर मज़े की बात ये है कि इसे भी अत्यंत फूहड़ता के साथ एक चर्च में पादरी के मुंह से बुलवाया गया है.

मैं इस तरह की फिल्मों को देखकर गुस्सा नहीं होता था, बल्कि मैं तो इनकी 'रीहैश' क्वालिटी के चलते इन्हें 'इको-फ्रैंडली फिल्में' कहता हूं. लेकिन यह स्पष्टीकरण देखकर मुझे सच में गुस्सा आया. अब तो इच्छा हो रही है कि 'फ्री स्पीच' वाले अपने तमाम सिद्धांत छोड़कर एक बार इस फूहड़ हास्य से 'आहत' हो ही जाया जाए.

शारीरिक भिन्नताअों का मज़ाक उड़ाना हास्य का एक प्रकार है फिल्म में. दूसरा प्रकार गलत भाषिक अनुवादों से खेलते चीप वनलाइनर्स से मिलकर बनता है. जैसे अंग्रेज़ी मुहावरों के हिन्दी में शाब्दिक अनुवाद से पैदा हुआ हास्य. शायद यह हाउसफुल सीरीज़ के लेखकों के इस फिल्म में खुद निर्देशक बन जाने का प्रभाव है, या शायद अब भाषा ही वो चीज़ रह गई है जिसका मज़ाक बिना किसी को 'आहत' करने के खतरे के उड़ाया जा सकता है.

Advertisement

कुछ नमूने देखिए, नायिका सरस्वती पार्टी में बड़े गंभीर होकर कहती हैं, 'हम बच्चे नहीं बना रहे हैं'. पिता स्पष्ट करते हैं, 'we are not kidding'. या दूसरा जब नायिका बोलती है कि नायक उसकी 'सेब की अांख' है, जिसका अर्थ खुद ही स्पष्ट भी करती है, 'apple of my eye'. ये तमाम इतने टुच्चे जोक हैं कि इन पर न हंसी अाती है ना गुस्सा. हां, इंटरवल तक आते आते नींद ज़रूर आने लगती है. आगे कहानी में कुछ 'अमर, अकबर एंथनी' का छौंक है अौर चुटकुलों में गोलमाल सीरीज़ की फिल्मों का.

अक्षय अौर रितेश तो इस हाउसफुल में पहले से थे. अभिषेक बच्चन इस नए इंस्टॉलमेंट में नए जुड़े किरदार हैं. अभिषेक यहां रैपर की भूमिका में हैं अौर रैप आर्टिस्ट बादशाह के सस्ते अवतार लगते हैं. अभिषेक सही स्क्रिप्ट मिले तो बढ़िया कॉमेडी कर सकते हैं, अौर इसके सबूत में 'ब्लफमास्टर' याद की जा सकती है. लेकिन यहां उनके लिए भी कोई मौका नहीं. फिल्म में अभिषेक बच्चन से जुड़े तमाम चुटकुले उसके 'बड़े बाप' अौर उनकी 'विश्व सुंदरी' पत्नी के इर्द गिर्द बुने गए हैं. बोमन ईरानी जैसे बढ़िया कलाकार भी इतनी खराब एक्टिंग करते हैं कि लगता है उन्हें ऐसा करने का बाकायदे निर्देश मिला है. जैकी श्रॉफ़ सीधे नाइंटीज़ से निकलकर दूसरे हाफ़ में आते हैं, पर लगता है वो तो खुद ही पके हुए हैं. वैसे जब उनके हाथ में बंदूक आती है, मैं सोचता हूं कि काश वो सबको गोली मारकर यह तमाशा बन्द करें. तीनों नायिकाअों में जैकलिन सबसे बेहतर लगी हैं, आप यह सुनकर ही समझ लीजिए की बाकी दो का काम किस लेवल का है.

अौर चंकी पांडे, उनकी तो परदे पर उपस्थिति ही अश्लील है. वैसे फिल्म में चंकी पांडे के होने का उद्देश्य ही शायद फिल्म के छिछोरेपन को स्थापित करना है. अच्छा है, कम से कम उनके बारे में तो यह कहा जा सकता है कि वे अपने उद्देश्य में सफ़ल हैं.

इस तमाम घटियापन में अक्षय कुमार अकेले अभिनेता हैं जो इस बेसिरपैर की कॉमेडी में भी कुछ आकर्षित करते हैं, लेकिन इसके पीछे फिल्म की खूबी कम अौर खुद अक्षय की तारीफ़ ज़्यादा है. पूरी फिल्म में मशहूर नामों, चीज़ों, जगहों के संदर्भ बिना किसी वजह के भरे गए हैं. ये सभी संवादों में वर्डप्ले का हिस्सा है. 'आदमी को खुश रहना चाहिए, गंभीर तो गौतम भी है', 'इंसान का दिल बड़ा होना चाहिए, छोटा तो भीम भी है' अौर 'एंग्री बर्ड्स क्यों बने हो' जैसे संवाद रीकलेक्शन के दम पर पब्लिक को मोह लेने का जाल है. लेकिन इनकी उमर बुलबुले बराबर है.

फिल्म देखकर निकलते हुए मैं सोचता हूं, क्या यही हमारे सिनेमा का भविष्य है? रचनात्मकता ज़रा भी नहीं. जैसे किसी कस्टमाइज़ फैक्ट्री में बनी फिल्में. जिनमें लोकेशन, किरदार, कहानी तो छोड़ो, चुटकुले तक नहीं बदलते. अौर हम किसी अश्लीलला की हद तक आलीशान मॉल में बैठकर इस सिनेमा को देख रहे हैं, हंस रहे हैं. जैसे किसी लाफ़्टर क्लब की सदस्यता ली है अौर अब मेम्बरशिप का पैसा वसूलने के लिए हंसना होगा. क्या उम्मीद की कोई किरण है?

उम्मीद की किरण कहीं अौर है. जब हम देश की 3,700 स्क्रीनों में 'हाउसफुल 3' नामक फिल्म का कस्टमाइज़ वर्ज़न देख रहे हैं, आज ही के दिन उम्मीद का सूरज किसी सुदूर सिनेमाघर में निकल रहा है. नाम है 'तिथि'.

https://www.youtube.com/watch?v=TlZM9kuqw38

Advertisement