Humans In The Loop में झारखंड की एक आदिवासी महिला की कहानी दिखाई गई है. वो एक सिंगर मदर हैं जिनकी शादी कम उम्र में ही कर दी गई थी. ढुकु झारखंड में एक सदियों पुरानी प्रथा है. स्थानीय लोग आज भी इसका पालन करते हैं. इससे बाल विवाह और यहां तक कि बहुविवाह को भी बढ़ावा मिलता है. मानव जीवन से जुड़ी परंपराओं पर चोट करती फिल्म ‘ह्यूमन्स इन द लूप’ का रिव्यू जानने के लिए वीडियो देखें.
मूवी रिव्यू: कैसी है अरन्या सहाय की फिल्म Humans In The Loop?
अरन्या सहाय की फिल्म Humans In The Loop में इंसानों के इमोशन को AI के साथ जोड़ा गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement