The Lallantop

लोग कहते थे मेरा कमबैक नहीं होगा...हनी सिंह ने बादशाह-रफ्तार को सुना दिया

Honey Singh ने Badshah और Raftaar के साथ Diljit Dosanjh पर भी बात की.

Advertisement
post-main-image
बादशाह और हनी सिंह की लड़ाई को लेकर अक्सर दोनों से सवाल किया जाता है.

Honey Singh, Badshah और Raftaar के बीच लड़ाई जग-ज़ाहिर है. तीनों ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स और इंटरव्यूज़ में एक-दूसरे के लिए तमाम तरह के बयान दे चुके हैं. खासकर बादशाह और हनी की लड़ाई के खूब चर्चे होते हैं. अब अपने मच अवेटेड  Millionaire India Tour के पहले कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने एक बार फिर से बाहशाह और रफ्तार को इशारे-इशारे में बातें सुनाई हैं. मुंबई में हुए इस कॉन्सर्ट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

अपने इस वीडियो में हनी कह रहे हैं,

''कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं. कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं होगा, फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते हैं वो मेरे गाने लिखते हैं. फिर कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे. इस पर मैंने एक शायरी लिखी है वो सुनाऊं. फोन निकालो, वीडियो बनाओ और उन लोगों को टैग करना...''

''पिछले साल मेरी तकदीर ने, 
कईयों के गुरूर तोड़ दिए,
अब तुझे कम बैक करना पड़ेगा...''

इसके बाद हनी ने माइक को ऑडियंसस के सामने कर दिया और कहा आगे की शायरी आप पूरी करेंगे. आप वायरल वीडियो में खुद सुनें तो बेहतर होगा. इसी वीडियो में हनी शायरी खत्म होने के बाद कहते हैं-

''बड़े बोल नहीं बोलने चाहिए. अहंकार तो  रावण का भी नहीं रहा था भाई और मैं तो मर गया था. खत्म हो गया था. मुझे आप लोग वापस लेकर आए हो. सिर्फ आप लोगों की वज़ह से मैं सांस ले रहा हूं, गाने गा रहा हूं, परफॉर्म कर रहा हूं.''

Advertisement

इसी कॉन्सर्ट में हनी ने दिलजीत दोसांझ पर भी बात की. दिलजीत की आइकॉनिक लाइन पंजाबी आ गए ओए पर बोलते हुए हनी ने कहा,

''पंजाबी आ गए ओए...हम सभी फैमिली हैं. हम एक ही हैं. तो मैं सिर्फ ये नहीं कहूंगा कि पंजाबी आ गए ओए. मैं कहूंगा पंजाबी आ गए ओए, मराठी आ गए ओए, गुजराती आ गए ओए, बिहारी आ गए ओए, बंगाली आ गए ओए, मल्लू आ गए ओए...हम एक ही हैं. दिलजीत पाजी के लिए बहुत सम्मान वो मेरे भाई हैं.''

वैसे हनी और बादशाह की लड़ाई सालों से चली आ रही है. पिछले दिनों इंडिया टुडे को दिए बयान में हनी सिंह ने कहा था,

Advertisement

''लोग अक्सर मुझसे मेरी और बादशाह की लड़ाई के बारे में पूछते हैं. मगर वो लड़ाई हम दोनों के बीच हुई थी 10 साल पहले. हम दोनों इसमें शामिल थे. मगर अब पिछले 10 सालों से एक आदमी लगातार मुझे गाली देता आ रहा है, मेरे खिलाफ गाने बना रहे हैं, मेरी बीमारी का मज़ाक उड़ा रहा है, मैंने तो कभी इसका जवाब नहीं दिया.''

फिर बादशाह जब हमारे खास कार्यक्रम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे तो उन्होंने कहा था कि वो अब इस फाइट से मूव ऑन कर चुके हैं. एक समय था जब वो दोनों साथ थे. उस वक्त लोग उन्हें मिलाने से ज़्यादा उन्हें अलग करने की कोशिश किया करते थे. बादशाह ने कहा था कि वो अब इन सब से आगे बढ़ चुके हैं और हनी सिंह को भविष्य के लिए शुभकानाएं देते हैं.
 

वीडियो: शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा था? उन्होंने सच्चाई बताई है

Advertisement