The Lallantop

प्रभास की 'दी राजा साब' पिटी तो डायरेक्टर ने कहा, "लोगों का दिमाग..."

फैन्स 'दी राजा साब' के हर पहलू की आलोचना कर रहे. डायरेक्टर ने फिल्म पिटने का दोष लोगों के ही सिर मढ़ दिया.

Advertisement
post-main-image
'दी राजा साब' के लिए प्रभास ने अपनी फीस से 50 करोड़ रुपये कम लिए.

Prabhas की फिल्म The Raja Saab को आलोचना से बचाने के लिए Director Maruthi ने क्या तिकड़म भिड़ाई है? Shahid Kapoor की O Romeo का टीज़र कैसा है? साल 2026 में Sunny Deol की कितनी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास की फ्लॉप फिल्म चलाने मेकर्स ने आज़माया ये पैंतरा

9 जनवरी को रिलीज़ हुई प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' की पब्लिक ने जमकर आलोचना की. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर VFX और एक्टिंग सहित कई पहलुओं में पब्लिक ने इसे नकारा. पिक्चर देखने के बाद कई लोगों ने कहा कि ट्रेलर में जो प्रभास का ओल्ड लुक दिखाया था, उसे फिल्म में शामिल न करना बड़ी ग़लती थी. दर्शकों की नाराज़गी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म में बदलाव का निर्णय लिया. और रिलीज़ के बाद इसमें आठ मिनट का फुटेज जोड़ा गया. ट्रेलर में दिखे प्रभास के बूढ़े व्यक्ति वाले लुक से जुड़े सारे सीन फिल्म में शामिल किए गए. हैदराबाद में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर मारुति ने कहा, 

Advertisement

"प्रभास के फैन्स फिल्म से असंतुष्ट नहीं हैं. मगर खुश भी नहीं हैं. क्योंकि हमने ट्रेलर में प्रभास को ओल्ड लुक में दिखाया. मगर फिल्म में इसे जगह नहीं दी. फिल्म में उसी लुक को ढूंढने और उसके इंतज़ार के चक्कर में फैन्स का दिमाग कहानी को प्रोसेस ही नहीं कर पाया. इसी को देखते हुए बीती शाम मैं सेकेंड हाफ को और शार्प करने बैठा. इससे पहले किसी फिल्म में छप्पर पर फाइट सीन नहीं दिखाया है. उम्मीद है ये नई सीक्वेंस लोगों को पसंद आएगी."

# 'वन बैटल...', 'एडॉलसेंस' ने जीते सर्वाधिक गोल्डन ग्लोब्स

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी 11 जनवरी को हुई. 'वन बैटल आफ्टर अनदर' और 'एडॉलसेंस' ने सर्वाधिक अवॉर्ड जीते. बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट फीमेल एक्टर...इन चार मेजर कैटेगरी सहित 6 अवॉर्ड 'वन बैटल आफ्टर अनदर' ने जीते. 'मार्टी सुप्रीम' के लिए टिमथी शालामे को बेस्ट एक्टर इन अ म्यूज़िकल-कॉमेडी और 'दी सीक्रेट एजेंट' के लिए वाग्नर मोरा को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्टर चुना गया. वहीं टीवी कैटेगरी में और बेस्ट सीरीज़, बेस्ट मेल-फीमेल एक्टर का अवॉर्ड 'एडॉलसेंस' को दिया गया.

Advertisement

# शाहरुख की फिल्म में काम करना चाहते हैं विल स्मिथ

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पिछले दिनों नेशनल जियोग्राफिक के अपने प्रोजेक्ट के लिए दुबई में थे. यहां गल्फ न्यूज़ ने उनसे बॉलीवुड में काम करने के उनके इरादे पर सवाल किया. जवाब में विल स्मिथ ने कहा, 

"मैं और सलमान किसी प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे. मैं बिग बी के साथ भी कुछ प्लान करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने मुझे कहा कि मैं बिग W हो सकता हूं. हमारी जम रही थी, मगर बात नहीं बनी. मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे किसी प्रोजेक्ट में शामिल करें."

# शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का टीज़र आया

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का टीज़र आया है. फिल्म की पहली झलक इटेंस इमोशंस और एक्शन से भरी हुई है. टीज़र देखकर अंदाज़ा लग रहा है कि इसमें अधूरी प्रेम कहानी के बाद हीरो का रिवेंज देखने को मिलेगा. शाहिद कपूर प्रॉमिसिंग नज़र आ रहे हैं. टीज़र में नाना पाटेकर, फ़रीदा जलाल, अविनाश तिवारी दिशा पाटनी तमन्ना भाटिया और तृप्ति डिमरी की झलक भी है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'दी राजा साब' से प्रभास को हुआ करोड़ों का नुकसान

प्रभास की हालिया फिल्म 'दी राजा साब' को पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. प्रभास जिनके नाम से फिल्में चल जाती हैं, उनकी फिल्म रिलीज़ के दूसरे दिन ही सुस्त दिखी. ख़बरें हैं कि इसके लिए प्रभास ने 50 करोड़ रुपये का नुकसान भी उठाया. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास जो एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, उन्होंने ख़ुद 33 फीसदी कम रकम लेने बात मानी. 150 में से 50 करोड़ उन्होंने इसलिए छोड़े ताकि ये पैसा फिल्म के सेट, इसके स्केल VFX को और ग्रैंड बनाने में काम आ सके. ये फिल्म विजुअली और रिच बने, इसके लिए प्रभास ने अपनी फीस घटा दी. हालांकि इससे भी फिल्म को फायदा नहीं हुआ. सबसे ज्यादा इसके VFX की ही आलोचना हो रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने इसके लिए 5 करोड़ और डायरेक्टर मारुति ने 18 करोड़ रुपये लिए.

# 2026 में होगा सनी का दबदबा, उनकी 7 फिल्में आएंगी!

इस साल स्क्रीन पर सनी देओल का दबदबा होगा. इस साल उनकी सात फिल्में रिलीज़ होंगी. शुरुआत 'बॉर्डर 2' से होगी जो 23 जनवरी को आ रही है. फिर 13 मार्च को उनकी 'गबरू' आएगी. इसमें सलमान खान भी कैमियो कर रहे हैं. दिवाली पर 'रामायण' रिलीज़ होगी जिसमें सनी ने हनुमान का पात्र किया है. उसके बाद साल 2022 में शुरू हुई 'सूर्या' लाइंड अप है. ये मलयालम फिल्म 'जोसफ़' का रीमेक है, और इसमें सनी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे. 'लाहौर 1947' जो आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी है, उसके भी इसी साल आने की उम्मीद है. सनी की फिल्म 'बाप' भी इस साल आ सकती है. इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़ और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. सनी की एक्शन फिल्म 'इक्का' भी इसी साल आएगी. इसमें अक्षय खन्ना एक बार फिर नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे. ये नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

वीडियो: ‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा

Advertisement