आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दुश्मन की हर चाल का सख्त जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC के पास अभी भी 8 आतंकी कैंप एक्टिव है, जिन पर सेना की नजर है. इस दौरान आर्मी चीफ ने चीन को लेकर भी भारतीय सेना की स्थिति साफ की और कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और इस पर लगातार नजर रखने की जरूरत है.
'ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और दुश्मन...', आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दिया खुला संदेश
सेना प्रमुख General Upendra Dwivedi ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC के पास अभी भी 8 आतंकी कैंप एक्टिव है, जिन पर सेना की नजर है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बताया?


सेना प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत शक्सगाम घाटी के संबंध में पाकिस्तान और चीन के बीच 1963 में हुए समझौते को अवैध मानता है और घाटी में किसी भी गतिविधि को मंजूरी नहीं देता है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आर्मी डे यानी 15 जनवरी से पहले हुई है, जिसमें उन्होंने देश की सुरक्षा स्थिति, सीमाओं पर हालात और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से बात की.
आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. आगे कहा,
2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. इनमें पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. एक्टिव स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब भी नाम मात्र है. आतंकवादी भर्ती लगभग न के बराबर है, 2025 में केवल दो भर्तियां हुईं.
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने अपने सैनिकों को जुटा लिया है और जमीनी हमलों के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर यूरोपियन थिंक टैक की बात सुन तिलमिला जाएगा पाकिस्तान
मणिपुर और पूर्वोत्तर की स्थिति
जनरल द्विवेदी ने कहा मणिपुर में स्थिति स्थिर हो रही है और सुरक्षा बलों और सरकार के समन्वित प्रयासों से सुधार हुआ है. आगे कहा,
म्यांमार में चुनाव खत्म होने के बाद भारत और म्यांमार की सेनाएं बेहतर तरीके से सहयोग कर सकेंगी. पूर्वोत्तर में कुल मिलाकर हालात सुधर रहे हैं.
आगे कहा कि सेना का फोकस अब आधुनिकीकरण पर है. जनरल द्विवेदी ने कहा कि एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल, बेहतर क्षमता वाले ड्रोन और लॉयटरिंग म्यूनिशन (घूमने वाली मिसाइलें) जल्द आने वाली हैं. 90 प्रतिशत से ज्यादा गोला-बारूद अब स्वदेशी बन रहा है.
वीडियो: TTP के कमांडर का पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के लिए पैगाम,कहा -'अगर मर्द हो तो...'













.webp?width=275)

.webp?width=120)






