Akshay Kumar Hera Pheri 3 का हिस्सा नहीं होंगे. इस खबर से जितना हैरान अक्षय के फैंस हैं, उतने ही हैरान Suniel Shetty भी हैं. सुनील ने हालिया इंटरव्यू में इस मसले पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वो प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला से बात करेंगे. वो जानना चाहते हैं कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि अक्षय ने फिल्म ही छोड़ दी. क्योंकि अब तक उनकी जब भी अक्षय से बात हुई थी, वो लोग इस फिल्म को लेकर कमिटेड थे.
अक्षय कुमार के 'हेरा फेरी 3' से निकलने पर सुनील शेट्टी बोले, ''मैं शॉक्ड हूं''
सुनील का कहना है कि वो एक बार प्रोड्यूसर के साथ बैठकर बात करेंगे ताकि चीज़ें वापस पटरी पर आ जाएं.

सुनील शेट्टी इन दिनों 'धारावी बैंक' नाम की वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं. फिलहाल वो इस MX प्लेयर सीरीज़ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान उनसे लगातार 'हेरा फेरी 3' से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. उन्होंने इस मसले पर मिड डे से बात करते हुए कहा-
''सबकुछ ट्रैक पर था. पता नहीं अचानक ऐसा क्या हुआ कि अक्षय अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. मैं 'धारावी...'के प्रमोशन से फारिग होते ही फिरोज़ के साथ बैठकर समझने की कोशिश करूंगा कि क्या और क्यों हुआ. अक्षय, परेश और मैंने कमिट किया था, हम ये फिल्म करेंगे. इस ट्विस्ट ने मुझे चौंका दिया है.''

'हेरा फेरी 3' में अक्षय के न होने से ये फ्रैंचाइज़ किस तरह से प्रभावित होगी, इस पर बात करते हुए सुनील कहते हैं-
''हेरा फेरी 3 अक्षय के बिना वैसी नहीं रह जाएगी. राजू, बाबू भैया और श्याम आइकॉनिक कैरेक्टर्स रहे हैं, जिनकी जर्नी एक साथ आगे बढ़ती है. इस फिल्म का ज़िक्र आते ही एक खास किस्म का एक्साइटमेंट महसूस होता है. मैं एक बार कोशिश करूंगा कि क्या चीज़ें वापस पहले जैसी हो सकती हैं कि नहीं.''
'हेरा फेरी 3' से अक्षय के बाहर होने के बाद कार्तिक आर्यन जुड़े हैं. हालांकि वो फिल्म में अक्षय का निभाया राजू वाला कैरेक्टर ही प्ले करेंगे या कुछ और, ये अभी क्लीयर नहीं है. खैर, हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा न होने पर बात की थी. उन्होंने कहा-
''मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में पार्ट 3 नहीं बन पाया. मगर जैसा मैंने कहा हमें कई बार चीज़ों को तोड़ना पड़ता है. वो फिल्म मुझे ऑफर हुई थी. मगर मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था. मुझे वो काम करना है, जो जनता देखना चाहती है. इसलिए मैंने अपने हाथ पीछे खींच लिए. ये मेरे जीवन और यात्रा का हिस्सा है. मैं भी इस बात से बेहद दुखी हूं कि मैं ये फिल्म नहीं कर पा रहा. मगर जिस तरह से क्रिएटिव चीज़ें हुईं, उससे मैं खुश नहीं था.''
अक्षय कुमार आखिरी बार 'राम सेतु' नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. मगर वो फिल्म न दर्शकों को पसंद आई, न समीक्षकों को.
वीडियो देखें: अक्षय कुमार ने 'हेरा-फेरी 3' छोड़ने पर बात करते हुए कहा कि उन्हें भी ये फिल्म न करने का बहुत दुख है