The Lallantop

क्या NTR और प्रशांत नील में ठनी, और 'ड्रैगन' बंद कर डाली?

'ड्रैगन' बहुत ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट है. खबरें चल रही हैं कि इस फिल्म के दौरान जूनियर NTR और प्रशांत नील के बीच खींचतान हो गई.

Advertisement
post-main-image
बताया जा रहा था कि 'ड्रैगन' के बाद प्रशांत नील 'सालार 2' शुरू करते.

Prashanth Neel और Jr NTR की फिल्म Dragon इंडियन सिनेमा के सबसे ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है. KGF सीरीज़ के बाद से ही प्रशांत नील के stonks आसमान छू रहे थे. हर बड़ा स्टूडियो उनके साथ फिल्म बनाने को लेकर उत्सुक था. KGF Chapter 2 के बाद प्रशांत ने Prabhas के साथ Salaar बनाई. इससे पहले कि वो ‘सलार’  का दूसरा पार्ट बना पाते, उन्होंने अपनी कमिटमेंट Jr NTR को दे दी. अनाउंस किया गया कि वो Jr NTR के साथ एक फिल्म बनाएंगे. इसे पहले NTR 31 कहा जा रहा था. लेकिन बाद में टाइटल ‘ड्रैगन’ कर दिया गया. खैर हाल ही में खबर दौड़ने लगी कि ‘ड्रैगन’ को बंद कर दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तरह की पोस्ट दिखीं. किसी ने दावा किया कि जूनियर NTR और प्रशांत नील के बीच अनबन हो गई. इसलिए फिल्म को डिब्बाबंद कर दिया गया. किसी का कहना था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. जब जूनियर NTR ने फुटेज देखी तो वो खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया. कहीं कहा गया कि ‘वॉर 2’ की नाकामयाबी के बाद जूनियर NTR कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इस चक्कर में वो ‘ड्रैगन’ के सतह पूरी सावधानी बरतना चाहते हैं. ऐसे दावों से सोशल मीडिया लबालब रहा.

फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया. हालांकि तेलुगु 360 नाम के पोर्टल के मुताबिक कहानी कुछ और है. उन्होंने बताया कि ‘ड्रैगन’ का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. उसके बाद प्रशांत नील ने कुछ समय का ब्रेक लिया है. उनके मुताबिक प्रशांत इस ब्रेक में स्क्रिप्ट पर काम करेंगे. वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं. KGF 2 और ‘सलार’ के समय भी प्रशांत ने पहला शेड्यूल हो जाने के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया था.

Advertisement

वहीं Telugubulletin.कॉम नाम की वेबसाइट के अनुसार ‘ड्रैगन’ की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. मेकर्स ने 20 दिन का शूट पूरा भी कर लिया था. इस बीच एक ऐड शूट के वक्त जूनियर NTR को पसली में चोट लग गई. उस वजह से ‘ड्रैगन’ के शूट को रोकना पड़ गया. शूट को रोकने की वजह चाहे कुछ भी रही हो, लेकिन अभी तक इतना तय है कि इस फिल्म को बंद नहीं किया गया. तो फिर इसके बंद होने की अफवाह कहां से शुरू हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जूनियर NTR के फैन्स, प्रभास के फैन्स पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रभास के फैन्स उनके स्टार को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की भ्रामक खबरें चला रहे हैं. स्टार्स के फैन्स के बीच इस तरह की रस्साकशी कोई नई बात नहीं है. नॉर्थ हो या साउथ, बड़े स्टार्स के फैन्स सोशल मीडिया पर झगड़ते रहे हैं.

बाकी ‘ड्रैगन’ की बात करें तो फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू हुई थी. Jr NTR उस शेड्यूल का हिस्सा नहीं थे. अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से पटरी पर लौटेगी. मेकर्स चाहते हैं कि ‘ड्रैगन’ को 2026 में ही रिलीज़ किया जाए.  

वीडियो: प्रशांत नील ने बताया, प्रभास की सालार 2 क्यों बन रही, इसकी टाइमलाइन क्या होगी?

Advertisement

Advertisement