Rajat Bedi ने Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood से तगड़ा कमबैक किया है. उन्होंने सीरीज़ में जरज सक्सेना का रोल किया था. सीरीज़ आने से पहले उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. हालांकि अब वो लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने Rakesh Roshan और Hrithik Roshan के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो दोनों के साथ काम करना चाहते हैं. रजत ने कहा,
मुझे ऋतिक और राकेश रोशन के साथ काम करना है, वो बेस्ट हैं - रजत बेदी
रजत बेदी ने पहले कहा था कि 'कोई मिल गया' के प्रमोशन से उन्हें पूरी तरह गायब कर दिया गया था.


मैं सच्ची बोलूं तो राकेश जी के साथ फिर से काम करना चाहता हूं. और ऑडियंस भी बहुत बुरी तरह से चाह रही है कि मैं उनके साथ एक कमबैक करूं. मेरा बहुत प्यार है उनके साथ. ठीक है जो हुआ वो तो साइलेंट ही था, मैंने कौन सा हंगामा किया था कि ऐसा हो गया मेरे साथ. मुझे बुरा लगा था डेफिनेटली क्योंकि एक उम्मीद थी कि हम काम करते हैं और जब रिलीज़ होगा तो उससे कुछ अपने को बेनिफिट हो जाएगा. मेरे करियर के हिस्ट्री में राकेश जी और ऋतिक काम करने के हिसाब से सबसे बेस्ट रहे हैं. मतलब इतना पैशन था और उस टाइम मैं रजा हुआ एक्टर नहीं था. मैं मतलब सीख रहा था उस वक्त भी, आज मुझको ऐसा लगता है कि एक एक्टर के नाते मैं बहुत मैच्योर हो गया हूं. मैं चाहता हूं कि कायनात फिर से कुछ करें जहां पर रितिक, मैं और राकेश जी वापस आ जाएं. पूरी ऑडियंस भी चाह रही है कि ऋतिक और मुझे साथ में देखें.
दरअसल रजत ने राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ‘कोई मिल गया’ में विलेन का रोल किया था. उनका किरदार समय के साथ बहुत पॉपुलर हुआ. हालांकि रजत मानते हैं कि रिलीज़ के वक्त उन्हें फिल्म से कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यूज़ में ये तक कहा कि उन्हें ‘कोई मिल गया’ के प्रमोशन से गायब कर दिया गया था. हर जगह सिर्फ ऋतिक रोशन और प्रीति ज़िंटा ही नज़र आ रहे थे. रजत ने अपने गिले-शिकवे मिटा लिए हैं और वो अब राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहते हैं.
वीडियो: रजत बेदी की कार से टकराए घायल राजेश की मौत, पुलिस अब क्या करेगी?