Salman Khan और Sooraj Barjatya की फिल्म से लेकर Ranbir Kapoor की Ramayana से जुड़े अपडेट तक. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी हर खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
प्रभास की 'द राजा साब' की वजह से तेजा सज्जा की फिल्म पोस्टपोन?
'द राजा साब' की रिलीज़ डेट के अनाउंसमेंट के बाद अब तेजा सज्जा की 'मिराई' को पोस्टपोन किया जा सकता है.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'स्कायफ़ोर्स' के म्यूजिक डायरेक्टर बदल गए हैं. पहले RRR फेम एम एम कीरवानी फिल्म का म्यूजिक बनाने वाले थे. लेकिन अब उनकी जगह जी वी प्रकाश ऑन बोर्ड आ गए हैं. खबरें हैं कि ऐसा दिनेश विजन और एम एम कीरवानी के बीच वैचारिक मतभेद के चलते हुआ है. फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज़ करने की तैयारी है.
# साथ में काम करेंगे सलमान खान और सूरज बड़जात्यासलमान खान और सूरज बड़जात्या एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 'प्रेम की शादी' नहीं है. ये एक अलग फिल्म होगी. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया, सूरज 'प्रेम की शादी' नाम से कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. ये एक अलग स्क्रिप्ट है. जिसमें वो और सलमान साथ में काम कर रहे हैं." आगे बताया गया है, " पिछले 9 साल से सूरज और सलमान ऐसी स्क्रिप्ट खोज रहे हैं, जिस पर वो साथ में काम कर सकें. अब फाइनली दोनों को एक आइडिया पसंद आया है." अगले साल से इस फिल्म पर काम शुरू हो सकता है. अब तक इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, इसलिए लल्लनटॉप इन ख़बरों की पुष्टि नहीं करता है.
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, रणबीर कपूर की 'रामायण' की स्टारकास्ट में कुणाल कपूर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उनके किरदार के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 'रामायण' को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को अक्टूबर 2027 में रिलीज़ करने की तैयारी है.
# आंखों के इलाज के लिए यूएस जाएंगे शाहरुख खानबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की आंखों में दिक्कत हो गई है. जिसके लिए 29 जुलाई को वो मुंबई में ट्रीटमेंट लेने गए थे. मगर किसी वजह उनका वो ट्रीटमेंट मुंबई में पूरा नहीं हो सका है. रिपोर्ट में बताया गया है, ''शाहरुख खान 29 जुलाई को मुंबई के हॉस्पिटल में गए थे. उन्हें आंखों का ट्रीटमेंट लेना था. मगर जिस तरह प्लान किया गया था वो ट्रीटमेंट वैसा नहीं हो पाया है. शाहरुख अब जल्द से जल्द यूएस जाएंगे. जहां वो अपना बाकी का इलाज करवाएंगे.''
# बिना कट के साथ पास हुई चियां विक्रम की 'तंगलान'123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, चियां विक्रम की 'तंगलान' को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है.
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 'हनुमान' फेम तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'द राजा साब' की रिलीज़ डेट के अनाउंसमेंट के बाद अब 'मिराई' को पोस्टपोन किया जा सकता है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है.
वीडियो: प्रभास की नई फिल्म का टीज़र आया, जिसे देख फैन्स घबरा जाएंगे