ट्रेड ऐनलिस्ट Komal Nahta यूट्यूब पर एक सीरीज़ चलाते हैं. यहां वो अलग-अलग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से बात करते हैं. इस सीरीज़ में Karan Johar, Sandeep Reddy Vanga जैसे फिल्ममेकर्स उनके गेस्ट रह चुके हैं. हालिया एपिसोड में प्रोड्यूसर Guneet Monga शरीक हुई थीं. साल 2023 में The Elephant Whisperers नाम की शॉर्ट डाक्यूमेंट्री ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. गुनीत ने वो डाक्यूमेंट्री शॉर्ट प्रोड्यूस की थी. उसके अलावा वो ‘मसान’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख और आमिर खान के बारे में बात की. बताया कि क्यों वो सलमान खान को नहीं जानतीं.
शाहरुख खान और दीपिका के साथ 200 करोड़ की फिल्म बनानी है - गुनीत मोंगा
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा से तीनों खान एक्टर्स के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि वो सलमान खान को जानती ही नहीं हैं.


इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड में कोमल नाहटा ने गुनीत से तीनों खान एक्टर्स के बारे में पूछा. टैलेंट के हिसाब से वो शाहरुख, आमिर और सलमान को कैसे रेट करेंगी. गुनीत का जवाब था,
बचपन का प्यार शाहरुख खान. इस शहर में शाहरुख खान की वजह से आए. जिसके साथ काम करने की बेइंतिहा इच्छा है, आमिर खान. सलमान खान को मैं जानती ही नहीं हूं. मुझे नहीं लगता वो भी मुझे जानते हैं. बाकी दोनों से मैं मिली भी हूं.
कोमल ने आगे पूछा कि पॉपुलैरिटी के लिहाज से वो तीनों खान एक्टर्स को कैसे रेट करेंगी. गुनीत ने कहा - शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान. आगे उनसे पूछा गया कि अगर उनके पास 200 करोड़ रुपये का बजट है, और एक मसाला फिल्म की स्क्रिप्ट है. तो वो ये फिल्म किसके साथ बनाएंगी. गुनीत का कहना था,
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण.
दीपिका ने शाहरुख के साथ ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. दोनों ने अब तक छह फिल्मों में साथ काम किया. उनमें ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. यहां तक कि ‘जवान’ शाहरुख के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी. शाहरुख और दीपिका अब अपनी सातवीं फिल्म पर साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल है, ‘किंग’. इसे ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल पोलैंड में फिल्म का एक शेड्यूल चल रहा है. अब तक फिल्म को लेकर कोई फर्स्ट लुक पोस्टर या टीज़र बाहर नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के जन्मदिन यानी 02 नवंबर के दिन फिल्म का धांसू-सा टीज़र ड्रॉप किया जा सकता है. खुद सिद्धार्थ आनंद ने भी ऐसा ही हिंट दिया था. हालांकि फिल्म की टीम ने इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
वीडियो: ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई 'होमबाउंड', नीरज घायवान की फिल्म को मिली ऑफिशियल एंट्री