गौतम गुलाटी नाम तो सुना ही होगा. कुछ साल पहले गौतम बिग बॉस में आए और छा गए. उनका करियर बन गया. गौतम बिग बॉस के आठवें सीजन के विनर थे. बिग बॉस से ही वो सलमान के पेरीफेरी में आए. हमेशा से शाहरुख ने बिगबॉस में काम करने वालों को मौका दिया है. ऐसे ही गौतम ने उनकी एक फिल्म 'राधे' में काम किया था. आजकल गौतम एमटीवी रोडीज में बतौर गैंग लीडर नज़र आ रहे हैं. उन्होंने सलमान खान पर बात की. गौतम ने सलमान को इंडस्ट्री का सबसे अच्छा आदमी बताया है.
"सलमान खान की एनर्जी किसी 24 साल के लड़के से भी ज़्यादा है"
गौतम गुलाटी ने सलमान को इंडस्ट्री का सबसे अच्छा आदमी बताया है.



बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए गौतम ने कहा कि उन्होंने सलमान के 'राधे' के सेट पर बहुत अच्छा समय गुज़ारा. उनका बॉन्ड बहुत अच्छा रहा. गौतम कहते हैं:
सेट पर हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुई. वो मुझे पसंद भी करते थे. हम एक साथ चिल भी करते थे और सीन्स पर भी हमारी बात होती थी. उनके साथ काम करना बहुत शानदार रहा.
गौतम का कहना है कि सलमान की एनर्जी किसी 24 साल के लड़के से भी ज़्यादा है. उन्होंने बताया,
उन्हें ऐक्शन सीन करते हुए देखना कभी न भूल पाने वाला मोमेंट था. उनमें जैसी एनर्जी है, एक 24 साल के लड़के में भी वैसी एनर्जी नहीं होती.
गौतम कहते हैं कि सलमान के ऐक्शन मूव देखने के बाद मैंने डायरेक्टर प्रभुदेवा की तरफ आश्चर्य से देखा, इस पर प्रभुदेवा ने कहा: वो सलमान खान हैं.
गौतम ने सोनू सूद के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने सोनू को सुपरमैन ऑफ़ इंडिया बताया. गौतम और सोनू ने एक साथ शूट पर 40 दिन बिताए. और वो इस दौरान बहुत अच्छे दोस्त बन गए. वो सोनू के बारे में कहते हैं,
वो आपके साथ डिनर नहीं करेंगे. ना ही पार्टी करेंगे. इसके बदले वो हमेशा फोन पर किसी न किसी की मदद करते नज़र आएंगे.
गौतम गुलाटी इस वक्त एमटीवी रोडीज का पार्ट हैं. उनके साथ प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा हैं.
वीडियो: शाहरूख खान और सलमान खान की फ्लॉप हुईं फ़िल्में जीशान अय्यूब को बड़ी सीख दे गई