The Lallantop

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर करण जौहर के शो में क्या बोलीं गौरी खान?

आर्यन खान मामले में शाहरुख खान के परिवार से पहली बार किसी ने बात की है.

Advertisement
post-main-image
दो अलग-अलग इवेंट के दौरान आर्यन और शाहरुख खान के साथ गौरी खान.

शाहरुख खान की फैमिली से पहली बार किसी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बात की है. वो शख्स हैं गौरी खान. 'कॉफी विद करण' पर बात करते हुए गौरी खान ने कहा कि उससे बुरा उनके परिवार के लिए कुछ नहीं हो सकता था. मगर उन्हें खुशी है कि उनकी मुश्किल में इतने सारे लोग उनके साथ खड़े रहे.

Advertisement

Koffee with Karan का सातवां सीज़न चल रहा है. सीज़न के 12वें एपिसोड पर गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं. ये तीनों लोग करण जौहर के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives का हिस्सा  हैं. खैर, यहां करण जौहर ने गौरी खान से आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बात की. करण ने पूछा कि शाहरुख प्रोफेशनली ही नहीं, पर्सनली भी काफी दिक्कतों से दो-चार हुए. शाहरुख, गौरी और तमाम खान परिवार ने इस मुश्किल का सामना कैसे किया. इसके जवाब में गौरी ने कहा-

‘’एक फैमिली के तौर पर हमें बहुत कुछ सहना पड़ा. मुझे लगता है कि पिछले दिनों एक माता-पिता के तौर पर हम जिन चीज़ों से गुज़रे, उससे बुरा कुछ और नहीं हो सकता. मगर आज हम एक परिवार की तरह साथ खड़े हैं. और हम अच्छी स्थिति में हैं, जहां हमें सब लोगों से ढेर सारा प्यार मिला. इसमें हमारे वो सभी दोस्त शामिल रहे, जिन्हें हम जानते भी नहीं थे. इतने सारे मैसेज और इतने सारे प्यार से हम धन्य महसूस कर रहे हैं. हम उन सभी लोगों के प्रति शुक्रगुज़ार हैं, जिन्होंने हमें इससे निकलने में मदद की.''  

Advertisement

यहां ज़ाहिर तौर पर ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी की बात हो रही थी. शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स रखने के आरोप में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. उन्हें कुछ हफ्ते जेल में गुज़ारने पड़े. हालांकि साक्ष्य की कमी की वजह से उन्हें इस मामले में कोर्ट ने निर्दोष मानकर बरी कर दिया.  

आर्यन की बहन सुहाना खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. वो ज़ोया अख्तर की फिल्म The Archies में काम कर रही हैं. इस फिल्म में सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी काम कर रही हैं. ये फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.  

वीडियो देखें: आर्यन खान ड्रग्स केस: खान की जमानत के बाद, अब अधिकारियों की लगेगी वाट

Advertisement

Advertisement