The Lallantop

'धुरंधर 2' को नुकसान से बचाने के लिए मेकर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से की बड़ी अपील!

'धुरंधर' हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. मगर फिल्म के पहले पार्ट को अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ा.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' में पाकिस्तान के ल्यारी गैंगवॉर की कहानी दिखाई गई है.

Aditya Dhar की Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वो भी तब, इस फिल्म को खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं किया गया. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे मूवी को कम-से-कम 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ये देखते हुए Indian Motion Picture Producers Association (IMPPA) ने प्रधानमंत्री Narendra Modi से बड़ी अपील कर डाली है. उन्होंने गुज़ारिश की है कि पीएम इस मामले में दखल देकर, मिडिल ईस्ट से 'धुरंधर' पर लगा बैन हटवा दें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए इस लेटर में IMPPA ने कहा,

"हम अपील करते हैं कि धुरंधर पर यूएई, बहरीन, कुवैत, क़तर, ओमान और सऊदी अरब ने जो बिना वजह रोक लगाई है, उस पर आप हस्तक्षेप करें. हमारे प्रोड्यूसर ने ये फिल्म भारत के सेंसर बोर्ड से मंज़ूरी लेकर ही रिलीज़ की है. फिर भी इन देशों ने फिल्म पर बैन लगा दिया, जो ठीक नहीं है. ये हमारे प्रोड्यूसर की फ़्रीडम ऑफ स्पीच को छीनने जैसा है. जबकि ये भारत की सबसे बड़ी बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है."

Advertisement

इस लेटर में IMPPA ने खुद को देश का सबसे बड़ा और पुराना प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन बताया है. उन्होंने तर्क दिया कि भारत मिडिल ईस्ट के देशों से लगातार बिजनेस करता है. ऐसे में सरकार को 'धुरंधर' पर लगा बैन हटाने में मदद करनी चाहिए. IMPPA ने इस खत में आगे लिखा,

"हम आपसे आग्रह करते हैं कि भारत सरकार इन देशों के संबंधित अधिकारियों से बात करे. ऐसा इसलिए ताकि फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का सम्मान हो और फिल्म पर लगा बैन जल्द-से-जल्द हट सके."

dhurandhar ban
IMPPA का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र.

बता दें कि 'धुरंधर' को इन देशों में 'एंटी पाकिस्तान' बताकर बैन किया गया था. भारतीय फिल्मों की कमाई में गल्फ़ के इन देशों का बड़ा योगदान होता है. इसलिए फिल्म पर लगे बैन ने 'धुरंधर' को ठीक-ठाक नुकसान करवाया है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मेकर्स ने वहां के अधिकारियों को मनाने की कोशिश की थी. मगर बात बन नहीं पाई.

Advertisement

इससे पहले 2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' को भी गल्फ़ देशों में बैन कर दिया गया था. फिल्म में पुलवामा अटैक से जुड़े सीन थे, जिसे एंटी-पाकिस्तान बताया गया था. इसके अलावा अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स', जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमेट', आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और सलमान खान की 'टाइगर 3' को भी कई खाड़ी देशों में बैन का सामना करना पड़ा था. इन सभी बैन के पीछे फिल्मों के तथाकथित एंटी-पाकिस्तानी एलिमेंट्स को जिम्मेदार ठहराया गया था.

वीडियो: ‘धुरंधर’ ने तोड़ा ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड, बनी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

Advertisement