The Lallantop

"सड़क किनारे टहलते लोगों से 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल का आइडिया आया" - गणेश आचार्य

इससे पहले 'पुष्पा' के प्रोड्यूसर्स ने एक गाने के लिए गणेश आचार्य की सर्जरी भी रुकवा दी थी.

Advertisement
post-main-image
गणेश आचार्य ने पहले बताया था कि 'पुष्पा' के गाने 'उ अंतवा' की वजह से उन्हें अपनी सर्जरी पोस्टपोन करनी पड़ी थी. फोटो - इंस्टाग्राम/ स्क्रीनशॉट

सड़क किनारे कुछ लोग टहल रहे थे. अपनी मस्ती में मस्त होकर. इस बात से बेखबर कि उन्हें कोई बड़ी ध्यान से देख रहा है. उसी सड़क से कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की गाड़ी गुज़र रही थी. गणेश बताते हैं कि गाड़ी से सफर करते वक्त उनकी एक आदत है. वो आसपास के लोगों को ऑब्ज़र्व करते रहते हैं. उनकी नज़र टहल रहे लोगों पर पड़ी. वे सभी फक्कड़ हालत में थे. उनमें से एक ने गणेश आचार्य का ध्यान खींचा. वो शख्स लगातार अपनी दाढ़ी से खेल रहा था. उसी पल गणेश को कुछ हिट किया. उन्हें अपना आइडिया मिल गया था.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल गणेश आचार्य उन दिनों सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ पर काम कर रहे थे. उन्हें फिल्म के गाने कोरियोग्राफ करने थे. उस दौरान वो फिल्म के पहले गाने पर काम कर रहे थे. उन्होंने सुकुमार को आकर वो हावभाव दिखाए. कहा कि अपने पहले गाने के लिए हम लोग इन मूवमेंट्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. सुकुमार को आइडिया जंच गया. ऐसे बना ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन का फेमस सिग्नेचर मूवमेंट. जहां उनका किरदार दाढ़ी में हाथ घुमाकर ‘झुकेगा नहीं’ कहता है. 

pushpa allu arjun
‘पुष्पा’ के एक सीन में अल्लू अर्जुन. 

गणेश आचार्य ने ये किस्सा हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया. ‘पुष्पा’ की तैयारी के लिए वो एक्स्ट्रा माइल गए हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा वो पहले भी शेयर कर चुके हैं. जब वो समांथा प्रभु और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए ‘उ अंतवा’ गाने पर काम कर रहे थे. 'उ अंतवा' गाने की कोरियोग्राफी के लिए पुष्पा के प्रोड्यूसर्स ने उनका ऑपरेशन पोस्टपोन करवा दिया था. ये बात उन्होंने ज़ाहिर तौर पर पॉज़िटिव वे में कही थी.

Advertisement

ETimes से हुई बातचीत में गणेश आचार्य ने बताया था,

17 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ होनी थी. अल्लू अर्जुन ने मुझे 2 या 3 दिसंबर को फोन किया. उन्होंने कहा कि मास्टर जी हम एक गाना करना चाहते हैं. मैंने उन्हें कहा कि ये बहुत शॉर्ट नोटिस है. कल मेरी कैटरैक्ट सर्जरी है. इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मेरे डॉक्टर से बात करके मेरी ऑपरेशन की तारीख आगे बढ़वा दी. इसके बाद उन्होंने मुझे फोन किया और गाना कोरियोग्राफ करने को कहा. हमने दो दिन रिहर्सल की और गाने की शूटिंग शुरू कर दी. मैंने समांथा को पहली बार कोरियोग्राफ किया है.

बता दें कि ‘पुष्पा’ साल 2021 की बड़ी फिल्मों में शुमार हुई. अब फिल्म का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ आने वाला है. कुछ दिन पहले उसका टीज़र आया था जिसने सोशल मीडिया पर जमकर हल्ला काटा.           
 

Advertisement

वीडियो: 'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन, राजामौली की 'RRR' का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे, दावे की पूरी सच्चाई क्या है?

Advertisement