The Lallantop

क्या इन नामी फिल्मी सितारों ने रेप किया?

कई कहानियां हम भूल जाते हैं. कुछ ऐसी होती हैं, जो हमेशा याद रहती हैं.

post-main-image
फोटो - thelallantop
फिल्म इंडस्ट्री. दौलत, शोहरत. अय्याशी. एकदम आइडियल ज़िन्दगी लगती है. फिर इसी 'आइडियल' ज़िन्दगी की दरारों से कुछ काले-स्याह दाग रिसने लगते हैं. बहुत नामी लोग होते हैं. उन पर कुछ इल्जाम लगते हैं. कई केस दबा दिए जाते हैं. कई साबित नहीं हो पाते. कितना सच होता है? क्या सिर्फ पब्लिसिटी पाने का तरीका होता है? पता ही नहीं चल पाता. कई कहानियां हम भूल जाते हैं. कुछ ऐसी होती हैं, जिनका पूरा ब्योरा हम बीसियों साल बाद भी दे सकते हैं.
1. शादी, फिल्म में रोल का लालच और 16 बार रेप का इल्जाम
Madhur Bhandarkar and Preeti Jain
Madhur Bhandarkar and Preeti Jain

प्रीति जैन एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि 1999 और 2004 के बीच मधुर ने उनका 16 बार रेप किया था. प्रीति ने कहा था कि मधुर ने उनको फिल्म में रोल देने और उनसे शादी करने का वादा किया था. फिर इसी बहाने पांच सालों तक मधुर उनका रेप करते रहे. 2004 में केस फाइल किया गया था. कई ट्रायल चले. फिर 2012 में प्रीति ने अपना केस वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि वो थक गई हैं और अब इसको आगे नहीं घसीटना चाहतीं. कुछ लोगों को ये डाउट था कि मधुर ने उनको कोर्ट के बाहर पैसे देकर सेटलमेंट कर लिया था. लेकिन मधुर पर कोई इल्जाम प्रूव नहीं हुआ. हालांकि उस केस के बाद मधुर का करियर ग्राफ एकदम नीचे गिर गया.
2. हाई प्रोफाइल शादी में हाई प्रोफाइल तमाशा
Janhawi Kapoor and Abhishek Bacchan
Jhanvi Kapoor and Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या अभिषेक की शादी थी. एक लड़की अपनी कलाई काट कर पहुंच गई थी. लड़की ने अपना नाम जाह्नवी बताया. फिर उन्हीं मोहतरमा का एक और नाम सामने आया, हया रिज़वी. जाह्नवी ने सफाई दी कि उनकी मम्मी मुस्लिम थीं. इस वजह से नाम बदल लिया था. जाह्नवी ने इलज़ाम लगाया कि अभिषेक ने उनसे शादी की थी. लेकिन अब वो उनको छोड़ कर ऐश्वर्या से शादी कर रहे हैं. जाह्नवी ने अभिषेक पर धोखा देने का इल्जाम लगाया था. पुलिस ने उनको अरेस्ट कर लिया था. जब वो मीडिया के सामने आईं, जाह्नवी ने कहा, ऐश्वर्या से शादी करने से 4 महीने पहले अभिषेक ने मुझसे शादी की थी. लेकिन फिर अभिषेक बदल गए. उन्होंने मुझको छोड़ दिया.
फिर एक दूसरे सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा था, भले ही अभिषेक मुझसे शादी ना करें, लेकिन ऐश्वर्या से भी ना करें. अभिषेक को अपने से कम उम्र की किसी लड़की से शादी करनी चाहिए. बयानों में इतना झोल था कि पुलिस ने जाह्नवी की बात को सीरियसली नहीं लिया. लेकिन मीडिया में वो काफी फेमस हो गई थीं. किसी रिपोर्टर ने जब उनसे अभिषेक के साथ शादी का प्रूफ मांगा. जाह्नवी ने कहा था कि उनको मीडिया को कोई भी प्रूफ देने की कोई ज़रूरत नहीं है.
3. चाइना गेट, अंडरवर्ल्ड और सेक्स का ऑफर:
Rajkumar santoshi and Mamta Kulkarni
Rajkumar Santoshi and Mamta Kulkarni

जब चाइना गेट फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. ममता कुलकर्णी के पास कोई दूसरी फिल्म नहीं थी. कोई और काम नहीं था. राजकुमार संतोषी ने ममता को फिल्म के लिए साइन तो कर लिया था. लेकिन दोनों में कुछ पटरी बैठ नहीं रही थी. थोड़ी हां, थोड़ी ना के बाद संतोषी ने ममता को फिल्म से निकाल दिया. संतोषी को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं. झक मारकर ममता को फिल्म में फिर से लेना पड़ा. जब फिल्म रिलीज़ हो गई. ममता ने संतोषी पर इल्जाम लगाया कि शूटिंग के दौरान संतोषी ने मुझे सेक्स का ऑफर दिया था. लेकिन जब मैंने अपोज़ किया, संतोषी ने फिल्म से मेरे सीन काट दिए.
4. फिल्म में बड़ा रोल देने का बहाना और कास्टिंग काउच:
mamta patel and irffan
Mamta Patel and Irrfan

फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस ममता पटेल ने एक्टर इरफ़ान पर इलज़ाम लगाया था. कहा था कि इरफ़ान ने उनको फिल्म में एक बड़ा रोल देने का वादा किया था. लेकिन इसके लिए इरफ़ान ने 'कीमत' मांगी थी. ममता के मुताबिक जब इरफ़ान के ऑफर को ठुकरा दिया, तो इरफ़ान ने फिल्म से उनका रोल छंटवा दिया. फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई. लेकिन इस पूरे मामले का क्या हुआ. ये किसी को खबर ही नहीं लगी. बहुत सारे लोगों का मानना था कि ममता इरफ़ान का नाम खराब करके पब्लिसिटी चाहती थीं.
5. प्रियंका चोपड़ा के पापा पर इलज़ाम था चाइल्ड मोलेस्टेशन का:
Priyanka Chopda with Ashok Chopda
Priyanka Chopra with Ashok Chopra and Madhu Chopra

जब प्रियंका मिस वर्ल्ड बनी थीं. टीवी और पेपर में उनके साथ उनके परिवार के वीडियो और फोटो आते थे. दुबई में रहने वाली शिवानी सक्सेना ने जब प्रियंका के पापा का फोटो देखा. तो उन्होंने कहा कि उनको बहुत कुछ याद आ गया. शिवानी ने इलज़ाम लगाया कि प्रियंका चोपड़ा के पापा अशोक चोपड़ा ने बचपन में उनको सेक्शुअली मोलेस्ट किया था. शिवानी ने फेमिना मैगजीन को इंटरव्यू दिया था. कहा था कि जब वो 12 साल की थी. अशोक चोपड़ा आर्मी में उनके पापा के जूनियर थे. अक्सर घर आते थे. एक बार घर पर कोई नहीं था, तब अशोक ने शिवानी को मोलेस्ट किया था. उसके बाद धमकी भी दी थी कि अगर शिवानी ने किसी से कुछ भी कहा तो वो उसको मार डालेंगे.
प्रियंका चोपड़ा का परिवार इस केस के बाद सदमे में चला गया था. केस चला. परिवार को अशोक चोपड़ा पर भरोसा था. कोई इलज़ाम प्रूव नहीं हो पाया. और अशोक चोपड़ा को क्लीन चिट मिल गई.