Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 का टीज़र देखकर माहौल सेट हो चुका है. लोग बड़े पर्दे पर इन दो सुपरस्टार्स का फेसऑफ देखना चाहते हैं. YRF के स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म का टीज़र जनता को खूब पसंद आया है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'वॉर 2' के टीज़र को देखकर भड़क गए हैं. इसका कनेक्शन पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया है कि इस चक्कर में 'वॉर 2' का बॉयकॉट ना करना पड़ जाए. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
अब लोगों ने अब लोगों ने इस राई का पहाड़ बना दिया. दरअसल, 14 अगस्त को पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस मनाता है. लोगों का कहना है कि 'वॉर 2' के मेकर्स ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को क्यों मेंशन किया है? एक यूज़र ने भड़कते हुए लिखा,
''वॉर 2 वाले पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.''
पोस्ट
एक ने लिखा,
''इसे बॉयकॉट करो, मैं किसी भी बॉलीवुड फिल्म को देखने थिएटर नहीं जाऊंगा जब तक ये लोग इंडिया के लिए स्टैंड नहीं लेते.''
पोस्ट
एक यूज़र ने ऋतिक को टैग करते हुए लिखा,
''ऋतिक, टीज़र पर 14 अगस्त क्यों लिखा है, जबकि इस दिन पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाता है. चल क्या रहा है 'वॉर 2' का बॉयकॉट करवाओगे क्या...''
लोग पूछ रहे हैं सवाल
एक ने लिखा,
''बॉलीवुड चाहता ही यही है , उनकी रोजी रोटी चलती रहे, खबरों में आकर और आम जनता तमाशा देखती रहे. ये देश के कलाकारों को पूर्णतः बॉयकॉट किया जाना चाहिए, तब इनकी अक्ल ठिकाने आएगी की जिनकी वजह से तुम ये ऐश और आराम का जीवन जी रहे हो उनके लिए जवाबदेही होनी चाहिए और जिस थाली में खा रहे हो उसमें छेद नहीं करना चाहिए.''
लोगों की वॉर
वहीं कुछ ने इसको और आगे बढ़ाते हुए कहा कि टाइगर श्रॉफ को फिल्म में क्यों नहीं लिया गया. जबकि वो पहली 'वॉर' फिल्म का अहम हिस्सा थे. वैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टीज़र के सपोर्ट में हैं. उनका कहना है कि हर छोटी-छोटी बात को दिल से नहीं लगाना चाहिए. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले. इसलिए मेकर्स ने उसे स्वतंत्रता दिवस पर कहा है.
ख़ैर, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी होंगी. इसका क्लैश रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होने वाला है. जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: वॉर 2 में बॉडी डबल से मना किया, बॉलीवुड पर लगाए गंभीर आरोप