Tiger 3. Salman Khan की वो फिल्म जिससे फैन्स को अभी तक उम्मीद है. मानते हैं कि चाहे राधे निराश कर दे लेकिन टाइगर मसाला ज़रूर देगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. सलमान के कैरेक्टर को इमरान हाशमी से दो-दो हाथ करने पड़ेंगे. फिल्म में वो पाकिस्तानी एजेंट आतिश बने हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि टाइगर की वजह से उसकी फैमिली मारी जाती है. कम-से-कम उसे तो यही लगता है. इमरान ने ट्रेलर के बाद अपने कैरेक्टर को लेकर स्टेटमेंट रिलीज़ किया. बताया,
"टाइगर 3 में मेरा विलन हिंदी सिनेमा के लिए दुर्लभ है"
इमरान हाशमी फिल्म में आतिश बने हैं. ऐसा शख्स जो टाइगर और उसकी फैमिली को खत्म करने पर आतुर है. इमरान ने बताया कि उनके किरदार को लंबे समय तक सीक्रेट क्यों रखा गया था.

मुझे आतिश को बनाते हुए बहुत मज़ा आया. वो एक ऐसा आदमी है, जो गुस्से से भरा है और टाइगर को खत्म करना चाहता है. मैं अलग किस्म का विलन बन रहा हूं, जो हिंदी सिनेमा में दुर्लभ है. वो शातिर है. उसका दिमाग ही उसका सबसे बड़ा हथियार है. कई देशों की सरकारों पर वो अपनी ताकत रखता है.
इमरान ने आगे बताया कि उनका कैरेक्टर बस टाइगर और उसके परिवार को खत्म करना चाहता है. ऐसा करके वो इंडिया के सबसे बड़े सुपर एजेंट को अपने रास्ते से हटा देगा. इमरान ने आगे डायरेक्टर मनीष शर्मा का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मनीष के विज़न के चलते वो ये किरदार करने को राज़ी हो गए थे. 'टाइगर 3' के ट्रेलर से लग रहा है कि इमरान का किरदार सिर्फ कोरा विलन नहीं होगा. उसके पास एक मज़बूत वजह होगी. ‘पठान’ के केस में भी ऐसा ही था. जॉन अब्राहम के कैरेक्टर जिम के पास अपनी एक वजह थी. YRF स्पाय यूनिवर्स अपने विलन्स को सिर्फ सतही बनाने की कोशिश नहीं कर रहा.
इमरान ने इस यूनिवर्स के विलन और एंटी-हीरोज़ को लेकर कहा कि वो तुरुप के पत्ते हैं. वो आपको चौंकाकर रख देते हैं. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा का प्लान था कि उनका किरदार भी लोगों को दंग कर दे. मीडिया में लंबे समय से खबरें चल रही थीं कि इमरान हाशमी फिल्म के विलन होंगे. सोशल मीडिया पर उनकी बॉडी-बिल्डिंग वाली फोटोज़ आती रहती है. उस बीच इमरान ने पूरी तरह से इस बात को खारिज कर दिया था. उन्होंने आतिश को सीक्रेट रखे जाने पर कहा कि उनके किरदार को ट्रेलर के ज़रिए ही दुनिया के सामने लाने का प्लान था. बता दें कि ट्रेलर में भी उनके चेहरे को छुपाकर रखा गया. एकदम एंड में जाकर वो सलमान और ऑडियंस के सामने आते हैं.
इमरान ने कहा कि एंटी-हीरो बनने में मज़ा आता है क्योंकि वो लोग नियम-कायदे के मोहताज नहीं होते. उन्होंने भी इसी वजह से ये रोल चुना. ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. मेकर्स दिवाली के बाद आने वाली छुट्टियों को टारगेट करने के लिए फिल्म को त्योहार वाले दिन रिलीज़ कर रहे हैं. ये स्ट्रैटेजी कितनी कारगर साबित होती है, इसका जवाब रिलीज़ के बाद ही मिलेगा.
वीडियो: सलमान खान की 'टाइगर 3' में ये 6 एक्टर्स भी काम कर रहे हैं, इनमें से एक एक्टर की डेथ भी हो चुकी है