यूट्यूबर्स Elvish Yadav और Maxtern के विवाद में अब एक नया एंगल आ गया है. एल्विश और मैक्सटर्न के बीच लड़ाई हुई. मारपीट हुई. कुछ ही घंटों के भीतर सुलह हो गई. अब ये दोनों एक म्यूजि़क वीडियो Rao Sahab Rollin में साथ नज़र आ रहे हैं. आज इस गाने का टीजर रिलीज़ किया गया. इसमें एल्विश और मैक्सटर्न के साथ Mahira Sharma भी दिख रही हैं. गाने के टीजर के बाद सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जा रहा है. पब्लिक बोल रही है कि ये गाना प्रमोट करने के लिए इन्होंने ये सारी कॉन्ट्रोवर्सी की थी. अब तक इस मामले पर एल्विश या मैक्सटर्न की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
एल्विश यादव ने इस गाने के प्रमोशन के लिए की थी मैक्सटर्न की पिटाई!
Elvish Yadav और Maxtern का एक गाना आ रहा है, जिसका नाम है Rao Sahab Rollin. आज इसका टीज़र रिलीज हो गया है. इसमें मैक्सटर्न के साथ थप्पड़ कांड को री-क्रिएट किया गया है.

'राव साहब रोलिंग' गाने का जो टीज़र आया है, उसमें एल्विश यादव अपने चिर-परिचित अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत पुलिस के अनाउंसमेंट से होती है. दो गाड़ियां नाकाबंदी तोड़कर थाने की ओर आ रही हैं. सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसके बाद एक महंगी कार से एल्विश उतरते हैं. थाने में पुलिस की वर्दी पहने माहिरा शर्मा नज़र आती हैं. इसके बाद मैक्सर्टन दिखते हैं और उनके थप्पड़ कांड को री-क्रिएट करके दिखाया जाता है.
वीडियो के आखिर में गाने की एक लाइन सुनाई देती है- ‘तेरे शहर में आरया राव साहब बोल दे’. इस वीडियो में एल्विश, मैक्सटर्न, माहिरा शर्मा के साथ ही SDEE और Vkey भी हैं. गाने के एक हिस्से में एल्विश बंदूक के साथ दिखते हैं. वहीं दूसरे सीन में उनके साथ भारी सिक्योरिटी नज़र आती है. आखिर में बताया जाता है कि पूरा गाना 15 मार्च को रिलीज होगा.
दरअसल 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. ये एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान की तस्वीरें थीं. इसके बाद ‘रैंडम सेना’ नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने इसपर सवाल उठाया. रैंडम सेना ने इसे मुनव्वर के धर्म से जोड़ा और लिखा कि एल्विश को मुनव्वर को गले नहीं लगाना चाहिए था. एल्विश और रैंडम के बीच सवाल-जवाब के बीच मैक्सटर्न ने एक पोस्ट कर दिया. जब ये सब चल रहा था तभी एक यूट्यूबटर Maxtern ने भी एल्विश यादव पर कुछ मीम शेयर किए. Maxtern ने एक ट्वीट कर लिखा,
“जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विश के फैन्स आतंकवादी और एंटी हिन्दू घोषित कर देते हैं. लेकिन जब एल्विश और मुनव्वर से मिलता है तो एल्विश के फैन्स कहते हैं: पॉजिटिविटी, प्यार बांटों. अरे सचिन पाजी भी तो शोएब अख्तर से मिलते थे.”
इसके बाद Maxtern का एक और ट्वीट आया जिसमें एल्विश की क्लिप लगी थी. उसमें एल्विश ने कहा था,
“हर आदमी दोगला है.”
इस वीडियो में नीचे एल्विश और मुनव्वर की तस्वीर भी लगी हुई थी. वीडियो को रीट्वीट करते हुए एल्विश यादव ने लिखा,
“भाई तू दिल्ली में ही रहता है ना, सोचा याद दिला दूं.”
इसके बाद Maxtern ने एक Whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट लगाया और लिखा कि वो गुरुग्राम जा रहे हैं. चैट में ऐसा दिखाया जा रहा था एल्विश यादव से Maxtern की बातचीत हुई है और ये दोनों मिलने वाले हैं. आगे उन्होंने गुरुग्राम जाने के दो ट्वीट भी किए. इसके बाद वीडियो सामने आया, जिसमें एल्विश यादव ने मैक्सटर्न के दुकान में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा. बाद में मैक्सटर्न ने एक वीडियो बनाकर बताया कि उन्हें एल्विश यादव और उनके कुछ गुर्गों ने मिलकर बुरी तरह पीटा है. मामला काफी तूल पकड़ गया. इतने सब के बाद ये लोग साथ में एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ रहे हैं. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि ये सारी मारपीट रियल नहीं थी. पब्लिसिटी स्टंट था. गाने को प्रमोट करने के लिए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: एल्विश यादव Controversy, मैक्सटर्न को पीटा, रैंडमसेना, Uk07 राइडर, मुनव्वर का क्या है विवाद?