The Lallantop

'तुम्बाड 2' से पहले एकता कपूर की बिग बजट फिल्म डायरेक्टर करेंगे राही अनिल बर्वे

Tumbbad के डायरेक्टर Rahi Anil Barve ने बताया था कि वो तुम्बाड सीक्वल पर दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. मगर अब लग रहा है कि तुम्बाड 2 बनाने से पहले वो Ekta Kapoor वाली फिल्म पर काम चालू करेंगे.

Advertisement
post-main-image
राही अनिल 'तुम्बाड' के सीक्वल पर दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसे वो 'पहाड़पंगिरा' नाम से बुला रहे है.

बीते दिनों Sohum Shah की फिल्म Tumbbad सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हुई थी. जिसकी खूब चर्चा हुई. पिक्चर ने जितनी कमाई अपनी ओरिजनल रिलीज़ पर नहीं की थी, उससे ज़्यादा इसने री-रिलीज़ से कमाई कर डाली. 'तुम्बाड' के डायेक्टर Rahi Anil Barve भी इसके बाद चर्चा में आ गए हैं. अब खबर है कि Ekta Kapoor ने अपनी अगली फिल्म के लिए राही को साइन कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर 'तुम्बाड' की बहुत बड़ी फैन हैं. वो राही अनिल के काम को बहुत पसंद करती हैं. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''एकता कपूर ने राही को एक फीचर फिल्म के लिए सेलेक्ट किया है. जिसे बालाजी टेलीफिल्मस ही बनाएगी. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. मगर ये तय है कि ये एक बड़े बजट की बड़ी फिल्म होगी. अगले साल तक ये फिल्म प्रोडक्शन स्टेज पर जा सकती है. इसे आज के जनरेशन के कुछ बड़े स्टार्स के साथ बनाया जाएगा.''

Advertisement

राही अनिल वाली फिल्म के अलावा एकता कपूर 'रागिनी एमएमएस 3' पर भी काम चालू कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने स्क्रीन राइटर रजत अरोड़ा से कहा है कि वो 'रागिनी एमएमएस 3' पर काम चालू करें. सोर्स ने पिंकविला से बात करते हुए बताया,

''एक और फिल्म है जिसे एकता 2025 तक फ्लोर पर लाना चाहती हैं. रजत अरोड़ा 'रागिनी एमएमएस 3' पर काम शुरू कर चुके हैं. फिल्म में तीन लीड फीमेल एक्ट्रेस होंगी. फिल्म की टाइमलाइन तब लॉक होगी जब रजत एक बार स्क्रिप्ट फाइनल कर लेंगे. ये तय है कि राही वाली फिल्म और रागिनी एमएमएस 3 दो अलग-अलग प्रोजेक्ट हैं. जिनपर काम शुरू होगा.''

'तुम्बाड' की बात की जाए को इसकी री-रिलीज़ के साथ ही सोहम शाह ने 'तुम्बाड 2' अनाउंस कर डाली थी. जिसका डायरेक्शन राही अनिल नहीं करने वाले. 'तुम्बाड 2' की अनाउंसमेंट के बाद राही का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि वो भी तुम्बाड के सीक्वल पर एक अलग फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने अनाउंस करके सोहम को 'तुम्बाड 2' के लिए बधाई दी थी और अपनी फिल्म पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि पहली वाली 'तुम्बाड' पितृसत्ता के लालच पर थी. एक पिता, बेटे और शैतान की कहानी. दूसरी कहानी जो वो बनाएंगेवो फेमिनिज़्म के उदय और सती प्रथा पर बात करेगी. जिसका नाम 'पहाड़पंगिरा' होगा.

Advertisement

मगर अब ऐसा लग रहा है कि 'पहाड़पंगिरा' से पहले वो एकता कपूर वाली फिल्म पर काम चालू कर सकते हैं. 

वीडियो: री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी तुम्बाड, रिकॉर्ड बन गया

Advertisement