The Lallantop

12 एक्टर्स ने जो फिल्म रिजेक्ट की, उसमें काम करके हर्षवर्धन राणे ने 100 करोड़ी पिक्चर दे दी

हर्षवर्धन राणे की फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड 'बाहुबली- द एपिक' भी नहीं तोड़ पाई.

Advertisement
post-main-image
'एक दीवाने...' ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.

Harshvardhan Rane की Ek Deewane Ki Deewaniyat ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म को सुपरहिट का टैग भी मिल गया. इस सक्सेस ने ये भी साबित कर दिया कि हर्षवर्धन अपने बूते फिल्म हिट कराने का माद्दा रखते हैं. हालांकि उनके पास ये मूवी इतनी आसानी से नहीं आई थी. उनसे पहले 12 एक्टर्स इस फिल्म को रिजेक्ट कर चुके थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में हर्षवर्धन बताते हैं,

"आप कभी मुझे ये कहते नहीं सुनेंगे कि मुझ पर कोई दबाव है. कई एक्टर्स शिकायत करते हैं कि जो रोल उन्हें करना था, वो किसी और को दे दिया गया. लेकिन मेरे साथ उल्टा होता है. सबका छोड़ा हुआ रोल मेरे पास आ जाता है. जैसे 'तैश' और 'हसीन दिलरूबा' में किसी और एक्टर्स को लिया जाना था. लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया और मुझे वो रोल मिल गए. 'पल्टन' के साथ भी यही हुआ. क्या आप जानते हैं कि 'एक दीवाने की दीवानियत' को 12 एक्टर्स ने रिजेक्ट किया था? इसलिए मैं कभी शिकायत नहीं करता."

Advertisement

'एक दीवाने...' रोमांटिक ड्रामा मूवी है. मगर CBFC ने इसे A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था. साथ ही इस मूवी को 'थामा' की तुलना में कम स्क्रीन्स भी मिले. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस पर कोई शिकायत है, हर्षवर्धन कहते हैं,

"जब हमें A रेटिंग मिली या कम स्क्रीन मिलीं, तो मैं शिकायत करने के बजाए उसके पीछे का कारण समझता था. मैं खुद से कहता- ‘थामा का बजट 175 करोड़ या शायद 200 करोड़ है. जितना बड़ा माल है, उतनी ज्यादा दुकानें चाहिए उसे बेचने के लिए’. हर फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने के लिए एक जैसा समय होता है. इसलिए उन्हें ज्यादा थिएटर्स की जरूरत थी. ये पूरी तरह सही था. बाकी जब हमारी फिल्म को A रेटिंग मिली, तो मुझे एहसास हुआ कि हमारे कल्चर में जो चीज़ आड़े आ रही है, उस हिसाब से अथॉरिटी ने एडल्ट रेटिंग दे दिया. ये वाज़िब है और मुझसे इससे कोई दिक्कत नहीं."

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने देशभर से अब तक 106.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मिलाप ज़ावेरी ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. हर्षवर्धन के अलावा इसमें सोनम बाजवा, शाद रंधावा और सचिन खेडेकर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. एक मज़ेदार बात और. इंडिया में अब तक जितनी भी फिल्में री-रिलीज़ हुई हैं, उनमें सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी हर्षवर्धन राणे की फिल्म के नाम है. ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज होने पर देशभर से 39 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे नंबर पर है ‘तुम्बाड’ जिसने 37 करोड़ रुपए कमाए. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो ‘बाहुबली- द एपिक’ ने दुनियाभर से 50 करोड़ रुपए कमाए. मगर उसका इंडिया कलेक्शन 32 करोड़ रुपए के आसपास है. री-रिलीज़ होकर दुनियाभर से सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ‘बाहुबली- द एपिक’ के नाम है. मगर इंडिया कलेक्शन के मामले में वो ‘सनम तेरी कसम’ से पीछे रह गई.  

Advertisement

वीडियो: हर्षवर्धन राणे 'एक दीवाने की दीवानियत' के प्रोमोशन में Outsider का नाम क्यों ले रहे?

Advertisement