The Lallantop

PM CARES में दान करने का ऐलान करते हुए दोसांझ ने दिल जीतने वाली बात कर दी

अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली भी कोरोना से निपटने में सरकार की मदद कर चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
बॉलीवुड स्टार्स के अलावा साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स राज्य सरकारों के कोष में दान कर चुके हैं.
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांज ने PM CARES Fund में 20 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है. इसके बारे में दिलजीत ने ट्विटर पर बताया है. दिलजीत ने ट्वीट किया,
मैंने पीएम-CARES फंड में 20 लाख रुपये दान करने का वादा किया है. इस वक्त हमारी प्राथमिकता देश को इस मुश्किल वक्त से निकालने की होनी चाहिए. साथ मिलकर हम कर सकते हैं.
इस फंड को आपातकालीन स्थिति में देश के नागरिकों के लिए राहत की राशि जमा करने के लिए बनाया गया है. फिलहाल इसमें इकट्ठा हुए पैसों को कोरोना से निपटने में लगाया जाएगा. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस केयर फंड की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था-
देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है. इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है. स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं. इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है.
 
इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं. PM-CARES फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है. यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा. आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें.
  दिलजीत के अलावा अक्षय कुमार इस फंड में 25 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं. क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख (31 लाख पीएम केयर फंड के लिए और 21 लाख पीएम रिलीफ फंड के लिए), IAS असोसिएशन ने 21 लाख, वरुण धवन ने 30 लाख, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच शरद कुमार ने एक लाख एक रुपये पीएम केयर फंड में दान किए हैं. साथ ही टी-सीरीज ने भी 11 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं.
Video : लॉकडाउन में पुलिस के मारपीट वाले वायरल वीडियो पर अनुभव सिन्हा क्या कह रहे हैं?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement