Shrek 5 की रिलीज़ डेट आगे खिसकी, फ़रवरी में रिलीज़ होगी Diljit Dosanjh की Punjab 95, मुंबई में होगी Manoj Bajpayee की Satya की स्पेशल स्क्रीनिंग. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
फाइनली फरवरी में रिलीज़ होगी दिलजीत की 'पंजाब 95'
ये फिल्म लम्बे समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी.

एनिमेशन फिल्म 'श्रेक 5 ' और 'मिनियन 3' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि 'श्रेक 5' को 23 दिसंबर, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. पहले ये फिल्म 1 जुलाई, 2026 में रिलीज़ होने वाली थी. 'मिनियन 3' की रिलीज़ डेट में भी बदलाव हुआ है. ये अब अपने तय समय से पहले रिलीज़ होगी. इसे 1 जुलाई, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा.
2. फ़रवरी में रिलीज़ होगी दिलजीत की 'पंजाब 95'दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के बताया कि उनकी फिल्म 'पंजाब 95' इस साल फ़रवरी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है. जो लम्बे समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी.
राम चरण की की 'गेम चेंजर' ने पहले दिन देशभर से 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 21.6 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ ने 12 जनवरी को 17.25 करोड़ रुपये कमाये. यानी अब तक ने फिल्म ने कुल मिलाकर में 89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
4. 'बेबी जॉन' के मेकर्स को 120 करोड़ रुपये का नुकसानकोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म 16 दिनों में करीब 39.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है. फिलहाल 'बेबी जॉन' के चुनिंदा शोज़ ही चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. लेकिन ये सिर्फ बजट का 24.55% ही रिकवर कर सकी. मेकर्स को फिल्म से 120.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
5. बोल्ड सीन्स की वजह से तृप्ति 'आशिकी 3' से निकलीं?पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं कि तृप्ति डिमरी को बोल्ड सीन्स की वजह से अनुराग बासु की 'आशिकी 3' से निकाल दिया गया है. हाल ही में अनुराग ने मिड-डे से बात की. वहां उनसे पूछा गया कि क्या इसी वजह से तृप्ति को फिल्म से हटाया गया है. उनका जवाब था, "ये सच नहीं है. तृप्ति भी ये बात जानती हैं."
17 जनवरी को मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को थियेटर्स में री- रिलीज़ किया जाएगा. उससे पहले 15 जनवरी को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. 1998 में आई इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. इस मौके पर मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला, शेफाली शाह और उर्मिला मातोंडकर के मौजूद रहने की खबरें हैं.
वीडियो: PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, इसी बीच कंगना रनौत का इंटरव्यू वायरल