"दिल चाहता है - कभी ना बीते चमकीले दिन. दिल चाहता है - हम ना रहें कभी यारों के बिन." 2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' का गाना. जो आज तक भी सुनने में मज़ा आता है. लेकिन अब दिल की चाहत बदल गई है. अब दिल चाहता है कि कोरोना महामारी हटे. लॉकडाउन ख़त्म हो. फिर से सामान्य जीवन स्थापित हो. यही कामना करते हुए इस गाने को दोबारा गाया गया है. म्यूज़िक कंपोज़र शंकर महादेवन, आमिर खान, फरहान, टी-सीरीज़ और कई अन्य लोगों ने इसे बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक के साथ रीक्रिएट किया है. बर्कली के ही कोरोना फंड #BIXCovidFund को सपोर्ट करने के लिए. इस गाने की शुरुआत में दिखाई देते हैं आमिर खान. बताते हैं कि इस गाने से इकट्ठा हुआ रुपया उन गायकों और संगीतकारों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जो कोरोना के इस मुश्किल समय में समस्या झेल रहे हैं. उसके बाद वे कहते हैं कि:
"मेरा दिल ये चाहता है कि इस वक़्त जो लोग तक़लीफ़ में हैं, उनका दर्द जल्द से जल्द दूर हो जाए. और जो हमारे चमकीले दिन थे, वे जल्द से जल्द वापस आ जाएं."
उसके बाद दिखाई देते हैं 21 देशों के 112 संगीतकार, एक्टर्स और छात्र. जिनमें से एक हैं लेजेंड्री तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन. साथ ही 'दिल चाहता है' फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर. सभी लोगों ने अपने हाथ में चार्ट पेपर लिए हुए हैं. उन पर लिखी हुई हैं उनके दिल की तमन्ना. कोई इस समय में आत्म-मंथन करना चाहता है. तो कोई इस समय के गुज़र जाने के ख़्वाब देख रहा है. कब महामारी हटे, लॉकडाउन खुले और दोस्तों से मिला जाए. लीजिये, गाना देखिए और सुनिए -
आपको बता दें कि ओरिजिनल गाने को लिखा था जावेद अख्तर ने. म्यूज़िक दिया था शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा की तिकड़ी ने. शंकर महादेवन ने ही ओरिजिनल गाना भी गाया था. गाना टी-सीरीज़ पर रिलीज़ हुआ था. जिन्होंने इसके नए वर्ज़न को भी साथ में रिलीज़ किया है.
आमिर और शंकर ने गाया 'आई फॉर इंडिया' में हाल ही में 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट भी हुआ, जिसमें बहुत सी बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया. अपने घर पर बैठे हुए ऑनलाइन आकर. शाहरुख़ खान ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक गाना गाया. आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन के साथ सुर में सुर मिलाए. तो आमिर और किरण राव भी इस मामले में पीछे नहीं थे. उन्होंने भी दो उम्मीद भरे गाने गाए. आमिर के एक फैन क्लब ने उनके वीडियो को पोस्ट किया है:
शंकर, एहसान, लॉय ने लोगों का मनोरंजन किया. मस्ती से भरा हुआ गाना 'सेनोरिटा' गाकर. जो 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म का गाना है. उसके बाद गाया 'दिल धड़कने दो' फिल्म का गाना 'गल्ला गूड़ियां'. ये दोनों ही फिल्में ज़ोया अख्तर की डायरेक्ट की हुई हैं. खैर, इस लाइव परफॉर्मेंस में उन्होंने अलग ही रंग भर दिया है. आप खुद ही उनकी एनर्जी देखिए:
वीडियो देखें - लॉकडाइन में फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स क्या कर रहे हैं?