The Lallantop

क्या शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा था? रैपर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी

मीडिया में खबर उड़ी थी कि Shah Rukh Khan और Honey Singh एक टूर पर थे. वहां शाहरुख ने नाराज़ होकर हनी को थप्पड़ मारा था.

Advertisement
post-main-image
हनी सिंह ने शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए 'लुंगी डांस' गाना बनाया था.

हाल ही में Yo Yo Honey Singh का नया एलबम Glory आया है. उसके प्रमोशन के लिए हनी सिंह लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बतौर गेस्ट भी शरीक हुए थे. यहां होने ने अपनी लाइफ, करियर और गानों पर बात की. हनी सिंह को लेकर एक खबर उड़ती रही है, कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद वो Shah Rukh Khan के साथ स्लैम टूर पर गए थे. वहां किसी बात पर शाहरुख उनसे नाराज़ हो गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया. अब हनी ने इस बारे में बात की है. 

Advertisement

हनी से जब इस घटना का सच पूछा गया तो उनका कहना था,   

ये आप मेरी डाक्यूमेंट्री में सुनेंगे. इसका जवाब मैंने वहां दिया है. ये उस डाक्यूमेंट्री का बहुत अहम हिस्सा है. बेसिकली नेटफ्लिक्स वालों ने कहा है कि आप काफी चीज़ों के बारे में इंटरव्यूज़ में बात मत कीजिए, ताकि लोग जब डाक्यूमेंट्री देखें तो कनेक्ट करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हनी सिंह पर ‘फेमस’ नाम की डाक्यूमेंट्री बनाई है. आगे सौरभ ने पूछा कि क्या शाहरुख ने प्यार से थप्पड़ मारा था, कि भाई सुधार जा. इस पर हनी सिंह ने बताया,  

मतलब ही नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 

उसके बाद हनी से पूछा गया कि क्या ये खबर किसी PR गेम की वजह से उड़ी थी. हनी ने इसका जवाब दिया,

Advertisement

मैंने आज तक कोई PR कंपनी हायर नहीं की और जब कामयाब हुआ, तो मेरी मीडिया से मुलाकात अपने शोज़ पर ही होती थी. क्योंकि मैं किसी की पार्टी में नहीं दिखता था, मैं किसी इवेंट में नहीं जाता था, मैं बंबई शहर में रहता नहीं था. तो मीडिया की मुलाकात सिर्फ शोज़ में होती थी और वहां उन्हें धक्के पड़ते थे. तो मीडिया को लगता था कि ये क्या आदमी है. और मुझे लगता था कि क्या बातें करूं, क्या इंटरव्यूज़ दूं, अभी तो बहुत कुछ करना है. जब मेरा सीन क्रैश हुआ तो मीडिया को एक बहाना मिला, कि एक खबर आई है, छापो जो मर्ज़ी हो. मैंने किसी भी आरोप पर सफाई नहीं दी. क्योंकि मैं अपनी कहानी बताने के लिए एक माइक, एक कैमरा, और कुछ मिलियन डॉलर का इंतज़ार कर रहा था.    

हनी सिंह ने इसी बातचीत में बताया कि शाहरुख को उनका गाना ‘चार बोतल वोडका’ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. उनका कहना था कि लोग हनी सिंह को गालियां देंगे. लेकिन हनी यही गाना बनाना चाहते थे. ये गाना उन्होंने ‘रागिनी MMS 2’ के लिए बनाया था.
 ये भी पढ़ें- यो यो हनी सिंह ने डेढ़ बोतल दारू और चरस पीकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर संग कांड कर दिया था, जानते हैं क्या?

वीडियो: नेटफ्लिक्स हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर वेब सीरीज़ रिलीज कर रहा है

Advertisement