Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar सुर्खियों में है. रणवीर सहित Akshaye Khanna, Sanjay Dutt और Arjun Rampal के इंटेंस कैरेक्टर्स तो इसकी वजह है ही. मगर हाल ही में फिल्म एक और कारण से चर्चा में है. दरअसल ये अटकलें लग रही थीं कि ‘धुरंधर’ में रणवीर का किरदार अशोक चक्र अवॉर्डी Major Mohit Sharma पर आधारित है. वो मेजर मोहित जिन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के कैम्प में घुसपैठ की थी. और अकेले ही उनके दो कुख्यात कमांडर्स को मार गिराया था. 2009 में कुपवाड़ा में आतंकियों से हुई एक भिड़ंत में वो शहीद हो गए. मेजर मोहित शर्मा के भाई Madhur Sharma ने फिल्म पर सवाल उठाया है. जिस पर फिल्म के डायरेक्टर Aditya Dhar ने जवाब दिया है. इस जवाब के चक्कर में उन्होंने फिल्म का सबसे बड़ा और ज़रूरी राज खोल दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद आदित्य ने अपनी वो पोस्ट डिलीट कर दी. मगर स्क्रीनशॉट के दौर में कुछ भी छुपा या मिटा पाना नामुमकिन है. बस आदित्य भी वहीं धर लिए गए.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के डायरेक्टर ने फिल्म का सबसे बड़ा और ज़रूरी राज़ ही खोल दिया!
'धुरंधर' में रणवीर सिंह को जिस मेजर मोहित शर्मा जैसा लुक दिया गया है, उनके भाई ने ही सोशल मीडिया पर सवाल उठा दिए.


मेजर मोहित शर्मा के भाई मधुर शर्मा ने X पर ‘धुरंधर’ से जुड़ी एक पोस्ट पर रिएक्ट किया. उन्होंने आदित्य धर को टैग कर पूछा कि क्या ये फिल्म उनके भाई मेजर मोहित पर बेस्ड है? इसका जवाब देते हुए आदित्य ने सभी अटकलों और अंदाज़ों पर विराम लगा दिया. मधुर शर्मा को जवाब देते हुए आदित्य ने लिखा,
“नमस्ते सर, हमारी फिल्म धुरंधर मेजर मोहित शर्मा AC(P) SM पर आधारित नहीं है. ये इस बात का आधिकारिक स्पष्टीकरण है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भविष्य में यदि हम मोहित सर की बायोपिक बनाते हैं, तो आपकी पूरी सहमति और परिवार से बात करके ही बनाएंगे. और इस तरह बनाएंगे कि देश के लिए जो बलिदान उन्होंने दिया है, जो लेगेसी वो हम सब के लिए छोड़ गए हैं, फिल्म उसे पूरा सम्मान दे सके.”

आदित्य ने फिल्म के मेजर मोहित शर्मा पर बेस्ड होने की बात खारिज कर दी. मगर ये कयास लगने इसलिए शुरू हुए क्योंकि रणवीर सिंह का लुक मेजर मोहित से बहुत मिलता-जुलता रखा गया है. रणवीर ही नहीं, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन को भी रियल कैरेक्टर्स जैसा लुक दिया गया है. कपड़े और हेयरस्टाइल तक हूबहू नज़र आ रही है. इसलिए लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.
‘धुरंधर’ ट्रेलर में अर्जुन रामपाल ISI के खूंखार मेजर इक़बाल के रोल में नज़र आ रहे हैं. उनका किरदार पाकिस्तानी आतंकी इलियास कश्मीरी से मिलता-जुलता है. एक समय पर उसे 'नया ओसामा बिन लादेन' कहा जाता था. अक्षय खन्ना का किरदार पाकिस्तानी गैंगस्टर और पॉलिटिशियन अब्दुल रहमान बलोच उर्फ रहमान डकैत से प्रेरित है. उसके बारे में ये कहावत मशहूर थी कि वो लोगों को कसाई की तरह मारता है. फिल्म के एक सीन में अक्षय का किरदार ऐसा करता नज़र भी आता है. संजय दत्त का किरदार SP चौधरी असलम, रियल लाइफ़ पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान से प्रेरित बताया जा रहा है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट असलम ने पाकिस्तान में कई गैंग्स और ड्रग कार्टल्स को जड़ से खत्म किया था. वहीं आर माधवन का कैरेक्टर और लुक नेशनल सिक्योरिटी एड्वाइजर अजीत डोवाल से प्रेरित है. हालांकि ये अनुमान सिर्फ ट्रेलर के आधार पर लगाए जा रहे हैं. सच तो फिल्म आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कौन सा किरदार, किस रियल लाइफ इंसान से प्रेरित या उस पर आधारित है. ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसका दूसरा पार्ट मई 2026 में रिलीज़ हो सकता है.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में नजर आएंगे ये बड़े एक्टर्स













.webp)
.webp)


.webp)


.webp)