Hombale Films फिलहाल इंडिया की सबसे धुरंधर प्रोडक्शन कंपनियों में गिनी जा रही है. विजय किरगंदुर की इस कंपनी ने यश के साथ KGF सीरीज़ बनाई. पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास उनकी अगली फिल्म 'सालार' में काम कर रहे हैं. और अब इस कंपनी ने मलयालम Dhoomam नाम की फिल्म अनाउंस की है. इसमें उन्होंने मलयालम स्टार फहाद फासिल को कास्ट किया है.
KGF और 'सलार' बनाने वालों ने फहाद फासिल के साथ ये जबर फिल्म अनाउंस कर दी
जिन डायरेक्टर ने पुनीत राजकुमार के साथ फिल्म अनाउंस की थी, वही फहाद की ये फिल्म बना रहे हैं.

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि फहाद फासिल, पवन कुमार की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. 30 सितंबर को इसकी कंफर्मेशन आई. होम्बाले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'धूमम' नाम की फिल्म अनाउंस की. इस फिल्म में फहाद फासिल के साथ अपर्णा बालामुरली और रौशन मैथ्यू जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. अपर्णा ने तमिल फिल्म 'सोरारई पोट्रू' में अपनी परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है. जबकि रौशन आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म 'डार्लिंग्स' में दिखाई दिए थे.
पवन कुमार Lucia नाम की फिल्म के बाद चर्चा में आए थे. उन्होंने 2013 में क्राउड फंडिंग की मदद से ये फिल्म बनाई थी. रिलीज़ के बाद फिल्म ने बढ़िया पैसे कमाए. तारीफ हुई सो अलग. इसके बाद उन्होंने श्रद्धा श्रीनाथ को लेकर U-Turn नाम की सुपरनैचुरल थ्रिलर बनाई. ये फिल्म भी खूब सराही गई. 2021 में पवन कुमार ने पावर स्टार पुनीत राजकुमार को लेकर 'द्वित्व' (Dvitva) नाम की फिल्म अनाउंस की थी. इस पिक्चर को होम्बाले फिल्म्स ही प्रोड्यूस करने वाली थी. मगर पुनीत की डेथ की वजह से वो फिल्म बन नहीं पाई.
अब उसी प्रोडक्शन कंपनी के साथ पवन कुमार 'धूमम' बनाने जा रहे हैं. फहाद स्टारर इस फिल्म को एक पोस्टर के साथ अनाउंस किया गया. इस पोस्टर में जलती सिगरेट से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. फिल्म की टैगलाइन है-
What you sow, so shall you reap.
यानी जो बोओगे वही काटोगे.
इससे ये अंदाज़ा लग रहा है कि ये बदले की कहानी हो सकती है. इसी पोस्टर में इस बात की भी जानकारी दी गई कि 'धूमम' की शूटिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी. ये फिल्म 2023 के मिड में रिलीज़ होगी.
वीडियो देखें: 'सुपर डीलक्स' वाले फहाद फ़ाज़िल, जो इरफ़ान की वजह से फ़िल्में करने लगे