Actor Dharmendra वेंटिलेटर पर हैं. उनकी तबीयत पर लेटेस्ट अपडेट क्या है? Prabhas की Spirit और Baahubali के बीच कॉमन लिंक क्या है? Ayushmann Khurrana और Sharvari Wagh स्टारर फैमिली एंटरटेनर का टाइटल क्या है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल वेंटिलेटर पर
कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे धर्मेंद्र.


# धर्मेंद की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल वेंटिलेटर पर
मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत नासाज़ है. बीते दिनों स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बताया गया था कि वो रूटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए हैं. मगर ताज़ा जानकारी है कि धर्मेंद की स्थिति गंभीर है. और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. सनी देओल की टीम ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
# 'स्पिरिट' के लिए वांगा तैयार करेंगे खूंखार एक्शन सीक्वेन्स
'बाहुबली' के एक्शन सीक्वेंसेज़ हिंदी सिनेमा के लिए बेंचमार्क बन गए. संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास की 'स्पिरिट' इसे एक लेवल और ऊपर ले जाने वाली है. ख़बर है कि 'बाहुबली' के एक्शन कोरियोग्राफर पीटर हेन 'स्पिरिट' से जुड़ गए हैं. वो इस फिल्म के लिए इंटेंस एक्शन से लबरेज़ इंटरवल सीक्वेंस कोरियोग्राफ करने वाले हैं. न्यूज़ पोर्टल सिने जोश के मुताबिक़ ये सीक्वेंस ट्रेन्ड इंटरनेशनल फाइटर्स के साथ फिल्माया जाएगा. और इसकी शूटिंग दो हफ्तों तक चलेगी. संदीप रेड्डी इसके लिए हैदराबाद के एक स्टूडियो में बड़ा भारी सेट तैयार कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ये एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी. इसमें वांगा, प्रभास को उनके करियर के सबसे खूंखार और बर्बर अवतार में दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.
# 'किल बिल: द होल ब्लडी अफेयर' का ट्रेलर आया
क्वेंटिन टैरेंटीनो की 'किल बिल: द होल ब्लडी अफेयर' का ट्रेलर आया है. ये 'किल बिल' वॉल्यूम वन और वॉल्यूम टू को मिलाकर बनाई गई है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें कुछ नए फुटेज भी रहेंगे. ऐसे सीन जो पिछले दोनों वॉल्यूम्स में नहीं थे. इसकी ड्यूरेशन है कुल 281 मिनट. यानी तकरीबन 4 घंटे 41 मिनट. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# आयुष्मान-सूरज की फिल्म का नाम 'ये प्रेम मोल लिया'
आयुष्मान खुराना को लेकर सूरज बड़जात्या एक फैमिली एंटरटेनर बना रहे हैं. मेकर्स ने इसका टाइटल फाइनल कर दिया है. टाइटल है 'ये प्रेम मोल लिया'. पहले इस फिल्म का टाइटल 'प्रेम की शादी' रखे जाने पर विचार चल रहा था. फिल्म में आयुष्मान के ऑपोजिट शरवरी वाघ को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. शूटिंग जनवरी तक ख़त्म हो जाएगी.
# 14 नवंबर को OTT पर आ जाएगी 'जॉली LLB 3'
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली LLB 3' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार, दोनों पर प्रीमियर होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 115 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया है.
# दो आउटसाइडर्स को लॉन्च करेंगे करण जौहर
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस जल्द ही दो आउटसाइडर्स को लॉन्च करेगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार धर्मा ने देश भर में 500 लोगों के ऑडिशन किए. और जो दो एक्टर्स चुने गए हैं, वो दोनों ही बिल्कुल नए चेहरे हैं. इंडस्ट्री से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. करण जौहर जल्द ही दोनों नामों की घोषणा करेंगे.
वीडियो: धर्मेंद्र को प्रेरणा मानने वाले मुकेश ऋषि ने बताया, सेट पर उनसे मिलने क्यों नहीं गए?














.webp)




.webp)


