Dharmendra के निधन की अपुष्ट और ग़लत ख़बर आने के बाद Hema Malini और Esha Deol ने क्या प्रतिक्रिया दी? Alpha में Bobby Deol के शूट पर क्या अपडेट है? वेब सीरीज़ Students of the Year 3 में Shanaya Kapoor के ऑपोजिट Bads of Bollywood के किस एक्टर को कास्ट किया गया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
धर्मेंद्र के निधन की झूठी ख़बर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- "ये अक्षम्य है"
अपुष्ट और झूठी ख़बर फैलाने के लिए हेमा मालिनी ने न्यूज़ चैनल्स को बुरी तरह लताड़ा.


# ईशा देओल ने बताया धर्मेंद्र का हालचाल
धर्मेंद और उनकी सेहत के अपडेट लगातार चर्चा में है. 10 नवंबर देर रात ख़बर आई कि उनकी हेल्थ बहुत खराब हो गई है. 11 नवंबर की सुबह तक उनकी डेथ की खबरें चलने लगीं. मगर बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर इस बात का खंडन कर दिया. उनकी पोस्ट के मुताबिक धर्मेंद्र फिलहाल स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं. दोपहर में हेमा मालिनी ने भी X पर पोस्ट लिखी. और इसमें मीडिया व लोगों की असंवेदनहीनता पर निराशा जताई. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,
"जो हो रहा है, वो अक्षम्य है. इतने ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे शख़्स के बारे में ऐसी ग़लत ख़बर कैसे फैला सकते हैं, जो रिकवर कर रहे हैं. ये बेहद अपमानजनक और ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हरक़त है. कृपया हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें, जो कि हमारा हक़ है."
# 'माइकल' ने रिलीज़ से पहले ही रचा इतिहास
माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' ने रिलीज़ से पहले ही इतिहास रच दिया है. 6 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. और महज़ 24 घंटों में इसे 116 मिलियन व्यूज़ मिल गए. आज तक कोई भी म्यूजिकल बायोपिक सिर्फ एक दिन में इतने व्यूज़ नहीं ला सकी. इस बायोपिक में माइकल जैक्सन का कैरेक्टर उनके भतीजे जाफ़र जैक्सन ने निभाया है. एंट्वॉन फ्यूक्वा (Antoine Fuqua) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 6 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# लॉन्च इवेंट से पहले ही लीक हुआ SSMB29 का टीज़र
SS राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 का टाइटल टीज़र 15 नवंबर को रिलीज़ होना है. मगर ये तो लॉन्च इवेंट से पहले ही लीक हो गया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें सांप और त्रिशूल से लिपटा हुआ एक लोगो है. उस पर 'वाराणसी' लिखा हुआ है. पहली नज़र में ऐसा महसूस होता है जैसे ये किसी सिनेमाघर से लीक हुई तस्वीर है. कुछ मीडिया पोर्टल्स और इंटरनेट पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यही SSMB29 का ऑफिशियल टाइटल कार्ड है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. फिल्म का थीम सॉन्ग 'संचारी...' भी रिलीज़ किया गया है. ये भी पहले यूट्यूब पर 'एमएम किरवानी- टॉपिक' नाम के चैनल से शेयर हुआ. मगर बाद में मेकर्स और एक्टर्स ने भी इसे शेयर किया. चैतन्य प्रसाद के लिखे इस गाने को MM किरवानी ने कम्पोज़ किया है. और श्रुति हासन ने इसे गाया है.
# 'अल्फा' में बॉबी देओल के हिस्से का शूट खत्म
YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग चल रही है. बॉबी देओल ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर दी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ 10 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की ख़बर आई. कुछ घंटों बाद ही बॉबी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंच गए. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया कि दो-तीन दिन का शूट बॉबी ने एक ही दिन में खत्म किया. ताकि इस वक्त पिता और परिवार के साथ रह सकें. शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही 'अल्फा' 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# कबूतरबाज़ी पर फिल्म में पूजा भट्ट और जितेंद्र कुमार
नॉट आउट एंटरटेनमेंट कबूतरबाज़ी पर एक फिल्म बना रहा है. टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है. मगर कास्ट कन्फर्म्ड है. इस फिल्म में जितेंद्र कुमार मेल लीड हैं. और उनकी मां का किरदार निभाएंगी पूजा भट्ट. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी. इसे बिलाल हसन डायरेक्ट करेंगे.
# 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 3' में बैड्स के शौमिक की एंट्री
ये ख़बर नई नहीं है कि 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' का तीसरा पार्ट आएगा. मगर वेब सीरीज़ के फॉर्म में. शनाया कपूर इसमें फीमेल लीड होंगी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ बैड्स ऑफ बॉलीवुड में शौमिक तलवार का रोल करने वाले दिविक शर्मा भी इसमें कास्ट किए गए हैं. वो शनाया के ऑपोजिट नज़र आएंगे. रीमा माया के डायरेक्शन में बन रही ये सीरीज़ साल के अंत में OTT पर प्रीमियर होगी.
वीडियो: हेमा मालिनी और ईशा देओल धर्मेंद्र के मौत की झूठी खबरों से हुई नाराज, मीडिया पर भड़की














.webp)
.webp)

.webp)



.webp)