Aanand L Rai के डायरेक्शन में बनी Tere Ishq Mein ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. रिलीज़ के 5 दिनों के भीतर इसने दुनियाभर से 90 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि Dhanush-Kriti Sanon की इस मूवी ने अपने पहले मंगलवार को भी दहाई अंक का कलेक्शन किया है.
'तेरे इश्क में' की कमाई देख 'धुरंधर' के मेकर्स को स्ट्रेस होने लगेगा!
धनुष-कृति सैनन की मूवी ने 5 दिन के अंदर ही 90 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
.webp?width=360)

'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. ओपनिंग डे पर इस मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. पहले वीकेंड तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था. शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कमाई लगातार ऊपर चढ़ी थी. मगर पहले सोमवार को इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली.
मंडे टेस्ट के दौरान फिल्म ने 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया. कमाई का ये आंकड़ा रविवार की तुलना में करीब 54 परसेंट कम जरूर है. मगर कई अन्य फिल्मों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है. हालांकि फिल्म का मंडे कलेक्शन देखने के बाद लग रहा था कि अब इस कमाई में गिरावट ही आएगी. मगर मंगलवार को इसने फिर सबको चौंका दिया. रिलीज़ के पांचवें दिन इस मूवी ने करीब 10.25 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. मंगलवार को किसी भी फिल्म का डबल डिजिट में कलेक्शन करना बड़ी बात होती है. खासकर ये जानते हुए कि इस साल कई बड़ी फिल्में भी ऐसा करने में नाकाम रही हैं.
डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म का नेट कलेक्शन कुछ ऐसा रहा है,
पहला दिन - 16 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 17 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 19 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 8.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 10.25 करोड़ रुपये
टोटल - 71 करोड़ रुपये (डोमेस्टिक नेट कलेक्शन)
फिल्म ने भारत में अब तक नेट 71 करोड़ रुपये कमाए हैं. ग्रॉस कलेक्शन को जोड़ें तो ये आंकड़ा 84.25 करोड़ पर पहुंच जाता है. ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म को 7.25 करोड़ रुपये मिले हैं. इस तरह फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 91.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. यदि यही गति रही, तो पहला हफ़्ता बीतने तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.
इस कलेक्शन ने आनंद एल राय को तो काफ़ी खुश किया, मगर आदित्य धर को परेशानी में डाल दिया होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 05 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. यदि ‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस कमज़ोर रहता, तो ‘धुरंधर’ को ज्यादा शोज़ के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता. मगर ‘तेरे इश्क में’ को मिले रिस्पॉन्स को देख सिनेमाघरों के मालिक इसे जल्दी उतारने को तैयार नहीं होंगे. ऐसी स्थिति में ‘धुरंधर’ के मेकर्स को अधिक शोज़ पाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
वीडियो: धनुष की'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ रिलीज, इंटरनेट पर लगाई आग











.webp)
.webp)

.webp)
.webp)

.webp)
.webp)

.webp)
