The Lallantop

धनुष ने क्यों कहा, "कोलावेरी डी से आज भी डर लगता है"

Dhanush के गाने Why This Kolaveri Di गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यू-ट्यूब पर अब तक 488 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
धनुष का 'कोलावेरी डी' गाना खूब ज़्यादा पॉपुलर हुआ था.

साल 2012 में एक गाना आया. जिसने  Dhanush को घर-घर फेमस कर दिया. गाना था Why This Kolaveri Di? बच्चे-बूढे और जवान सभी के बीच इस गाने का अलग ही क्रेज़ था. कितने ही लोगों को इस गाने का मतलब नहीं समझ आया मगर उनकी वाइब मैच कर गई. मगर इस गाने की रिलीज़ के 12 साल बाद धनुष को इस गाने से डर लगता है. क्यों? आइए बताते हैं.

Advertisement

साल 2012 में धनुष की फिल्म आई थी. नाम था - 3. कोलावैरी डी इसी फिल्म का गाना था. अभी हाल ही में धनुष ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस गाने की डिमांड आज भी उनसे की जाती है. जिसे सुनकर वो डर जाते हैं. न्यूज़ 18 के एक इवेंट में इस गाने पर बोलते हुए धनुष ने कहा,

''कोलावेरी डी एक ऐसा गाना है जिससे मुझे डर लगता है.''

Advertisement

धनुष ने अपनी बात को आगे समझाते हुए कहा,

''हमें कम्यूटर की स्क्रीन पर एक आइकन दिखा था. जिसपर कोलावेरी डी लिखा था. हमने उसे खोला बस यहीं से इस गाने का आइडिया आया. जिसके बाद हमने ये गाना बना दिया. हमने गाना बनाया और हम फिर इसे भूल गए. हमें ये गाना बहुत फनी लगा लेकिन हमने ये कभी नहीं सोचा था कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा. ऐसी चीज़ें आप पहले से प्लान नहीं कर सकते.''

इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आज भी वो जहां जाते हैं लोग इसी गाने को सुनाने की डिमांड करते हैं. ख़ैर, ये गाना इसलिए भी पॉपुलर हुआ कि ये उस वक्त का अपने आप में बड़ा फ्रेश सा गाना था. जिसके लिरिक्स तमिल और इंग्लिश के थे. गाने को धनुष ने ही लिखा और गाया था. म्यूज़िक दिया था Anirudh Ravichander ने.

Advertisement

ये गाना जिस वक्त रिलीज़ हुआ था उस वक्त यू-ट्यूब पर सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला गाना था. ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म-3 भले ही ठीक ठाक चली हो मगर इसका गाना अच्छा खासा पॉपुलर हुआ था. इसके मेकिंग वीडियोज़ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. धनुष की बात करें तो हाल ही में वो 'कैप्टन मिलर' और 'रायन' मूवी में दिखाई दिए थे. अब जल्द ही वो 'कुबेरा' फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. 

वीडियो: 'जल्द ही कास्ट...', धनुष की फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ से तृप्ति डिमरी का नाम जुड़ा, ये बोले डायरेक्टर

Advertisement